टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (bhabiji ghar par hai) फेम शुभांगी अत्रे (shubhangi atre) के एक्स पति पीयूष पूरे (piyush pure) की 19 अप्रैल को मौत हो गई थी. उन्हें लिवर की बीमारी थी. उनके मौत के कुछ महीने पहले ही शुभांगी अत्रे ने उनसे तलाक ले लिया था. शादी के 19 साल बाद वो अलग हुई थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने अपने दिवंगत पति को याद (shubhangi atre remembers late husband) किया और उनके बारे में बात करते हुए रोने भी लगीं.

शुभांगी हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में आई थीं. इस बातचीत के दौरान शुभांगी ने पति की शराब की लत के बारे में बात की और कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके वक्त में उनके साथ नहीं थीं. अंगूरी भाभी ने कहा, 'शादी के बाद मुझे पीयूष की शराब पीने की आदत के बारे में पता चला. मैंने शादी को चलाने की बहुत कोशिश की. हम 17 साल तक साथ रहे. क्योंकि मैं काम करती थी तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब चीजें ज्यादा खराब होती चली गईं. मेरी बेटी आशी उसकी शराब के बारे में बताती थी. पर मुझे पूरा सच कोविड के दौरान पता चला जब मैं घर पर रही और सब कुछ खुद अपनी आंखों से देखा."

शुभांगी ने बताया, "2018 में उसने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया. ट्रीटमेंट के तौर पर वो स्टेरॉयड ले रहा था लेकिन इसके साथ ही उसने शराब पीनी भी शुरू कर दी. इसी वजह से वो हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे. डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफस्टाइल बदलने के लिए कहा था. मैंने दो साल तक पीयूष को रीहैब जाने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन कुछ ठीक नहीं हो रहा था. ये मेंटल हेल्थ को इफेक्ट कर रहा था. फिर 2020 में हम अलग हो गए. तलाक के बाद भी मैं उसे फाइनेंशियली सपोर्ट कर रही थी लेकिन वो फिर भी पीता रहा. उसने पीना नहीं छोड़ा."

शुभांगी ने बताया कि तलाक के पेपर्स साइन करते वक्त भी उन्होंने पति पीयूष को समझाया था कि वो ये सब छोड़ दे, अपनी लाइफस्टाइल बदले. उन्होंने कहा, "मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं, लेकिन मैं ऊपर जाकर पीयूष से ये सवाल ज़रूर करना चाहती हूं कि उसने मुझे और आशी के ऊपर शराब को क्यों चुना."

शुभांगी ने बताया कि पीयूष की डेथ से दो दिनों पहले ही उनकी बात हुई थी, "मैंने उससे कहा, जल्दी से ठीक हो जाओ. पर उसका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था. बहुत देर चुकी थी तब तक."
