आज 30 अप्रैल को हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर (Legend Actor Rishi Kapoor) की 5वीं पुण्य तिथि है. इस अवसर पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) और पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया है.

इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर का 20 अप्रैल 2020 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. आज एक्टर की 5वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू सिंह और बेटी रिद्धिमा कपूर ने दिवंगत ऋषि कपूर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.

रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने पिता और एक्टर ऋषि कपूर की ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है.इस फोटो में ऋषि कपूर की आँखें बंद है. होंठों पर उंगली रखी है और शशश का गेस्चर लग रहा है. फोटो के साथ ही रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है - क्वायट मुश्क को रोजाना मिस करते हैं (साथ में वाइट हार्ट वाले इमोजी भी बनाए है). लव यू.

रिद्धिमा कपूर अक्सर अपने पापा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. लेकिन जब बात खास ओकेजन की हो तो रिद्धिमा कपूर इंटरनेट पर पापा को श्रद्धांजलि देना बिलकुल भी नहीं भूलती.

इस फोटो में ऋषि कपूर की आँखें बंद है. होंठों पर उंगली रखी है और शशश का गेस्चर लग रहा है. एक्टर की वाइफ और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में हसबैंड की फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- मिस यू कपूर साहब.

एक और फोटो में ऋषि कपूर के साथ राज बंसल भी दिखाई दे रहे हैं. तीसरी फोटो में ऋषि के साथ बेटी रिद्धिमा कपूर और नातिन, दामाद और नीतू सिंह दिख रहे हैं.