इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल (Indian Crickter K L Rahul) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्यारी बेटी इवारा (Daughter Evaarah) की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस क्यूटेस्ट फोटो को फैंस का दिल पिघल रहा है. फैंस इवारा की इस प्यारी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

अपने शानदार खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले क्रिकेटर के एल राहुल ने एक बार फिर से अपने चाहने वालों का दिन बना दिया है. हाल ही में राहुल ने सोशल मीडिया पर फोटोज की एक सीरीज शेयर की है.

पहली तस्वीर में केएल राहुल इंग्लैंड के एक रेस्टोरेंट में अपने साले अहान के साथ मेन्यू देखते हुए दिख रहे हैं. बाकी अन्य तस्वीरों में राहुल पार्क में मस्ती करते नजर आए और अहान के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

क्रिकेटर की नन्ही बेटी इवारा की तस्वीर ने. इस तस्वीर में बेबी गर्ल अपने पापा का हाथ पकड़े हुए है. केएल राहुल ने फोटोज की इस सीरीज को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा- फेम. साथ में क्रिकेटर ने सूरज व बुरी नजर वाले इमोजी बनाए है.

के एक राहुल की इन तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं. उनके फ्रेंड्स और फैंस बेबी इवारा और केएल राहुल की तस्वीर पर जमकर अपनी प्यार बरसा रहे है. एक्टर और क्रिकेटर के ससुर सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और रणवीर सिंह ने हार्ट वाले इमोजी बनकर कमेंट किया.
