
आलिया भट्ट ने आज 'महाराष्ट्र दिवस' पर अपने महाराष्ट्रीयन लुक द्वारा फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से एक ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

नवारी साड़ी में मॉडर्न अंदाज़ में उनके पहनावे को देख प्रशंसक बेहद ख़ुश हुए. हर किसी ने उनकी ख़ूबसूरती को अपने तरीक़े से परिभाषित भी किया. किसी ने सुंदर मराठी मुलगी... कहा तो किसी ने क्वीन...

लोग शरारत करने से भी बाज़ नहीं आए. एक ने तो उन्हें बिपाशा बसु जैसी लग रही है... कहा तो एक फैंस ने रणबीर कपूर की कमी भी ज़ाहिर कर दी. काश! रणबीर कपूर के साथ होतीं तो एक कंप्लीट पिक्चर होती...

कुछ ज़रूरत से ज़्यादा समझदार लोगों ने फैशन के अपने ज्ञान को भी बघार दिया. जैसे एक ने मैचिंग ब्लाउज़ नहीं... की बात कही, तो दूसरे ने प्वाइंट आउट किया कि नथ और चंद्र बिंदी लगा लेतीं तो पूरी तरह से मराठी मुलगी लगतीं... ख़ैर जो भी हो इस ट्रेडिशनल कम मॉडर्न आउटफिट आलिया भट्ट की ख़ूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे.





आज से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट) की भी शुरुआत हुई है. 1 से 4 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विश्व भर से जुड़े कलाकार अपने अनुभव और प्रतिभा को साझा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज इसका उद्घाटन किया और भारत भर के कलाकार इसमें शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, अनिल कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट आदि.

आलिया भट्ट ने अपना आज यह ख़ास लुक महाराष्ट्र डे के अलावा वेव्स के लिए भी कैरी किया था. अपने इस लुक को लेकर उन्होंने फैंस से उनकी प्रतिक्रियाएं भी मांगी थीं, जो उनके चाहने वालों ने उन्हें निराश नहीं किया और जमकर कमेंट्स किए. वे कहती हैं-
सिनेमा से लेकर गेमिंग तक, क्राफ्ट से लेकर तकनीक तक... हमारी कहानियां, हमारी प्रतिभा, हमारा विज़न, नेतृत्व के लिए तैयार!
#WAVESummit
@mib_india @wavesummitindia
P.S. मुझे बताइए कि आपको मेरा
#महाराष्ट्र दिवस विशेष लुक कैसा लगा?
आलिया भट्ट की आने वाली सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' और 'लव एंड वॉर' में वे रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगी. इसके अलावा 'अल्फा' में वे जासूस की भूमिका निभाएंगी. वहीं संजय लीला भंसाली की 'इंशाल्लाह' एक्शन-ड्रामा फिल्म है.

Photo Courtesy: Instagram
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.