बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranajit) ने पॉलिटिक्स में भी कदम रख दिया है. वो अब हिमाचल के मंडी से सांसद हैं और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा भी रही हैं. इस बीच कंगना अब अपने नए घर में शिफ्ट (Kangana Ranaut moves into new house) हो गई हैं. दिल्ली में स्थित ये वो सरकारी बंगला है जो चुनिंदा सांसदों को दिया जाता है.

इस सरकारी बंगले में शिफ्ट (Kangana Ranaut shifts into MP house in New Delhi) होने ने पहले कंगना ने विधिविधान से गृह प्रवेश पूजा (Kangana Ranaut performs Grih Pravesh Pooja) की. गृह प्रवेश पूजा के लिए एक्ट्रेस ने अक्षय तृतीया का शुभ दिन चुना. कंगना ने सोशल मीडिया पर गृह प्रवेश की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं. अब से कंगना इसी बंगले में रहेंगी.

कंगना ने गृह प्रवेश विधि का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वो सिर पर कलश रखकर बंगले में प्रवेश करती दिख रही हैं. इस मौके पर कंगना ने लाल और सफ़ेद रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी और ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कलश लेकर वो मन्दिर की ओर जाती दिखीं.

इस गृह प्रवेश पूजा में कंगना की फैमिली भी शामिल हुई. तस्वीरों में उनकी बहन और भतीजे भी नज़र आ रहे हैं. एक तस्वीर में कंगना अपनी भाभी ऋतु रनौत के साथ स्वीट डिश एन्जॉय करती दिख रही हैं. इस मौके पर सभी बेहद खुश लग रहे हैं. खासकर कंगना के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. उन्होंने अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फाइनली दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए कुछ समय मिल गया."

कंगना जिस सरकारी बंगले में शिफ्ट हुई हैं, वो सौ साल पुराना एमपी हाउस है. उन्होंने इस हाउस में शिफ्ट होने से पहले इसे रेनोवेट कराया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा, "सौ साल पुराने एमपी हाउस को रेस्टोर करना आसान नहीं था. ऐसा करने के लिए प्यारी design_by_darshini का धन्यवाद. आधुनिक टच जोड़ते हुए, अपने ऐतिहासिक आकर्षण को बनाए रखने के लिए जगह को खूबसूरती से नया रूप दिया गया है."

कंगना का ये नया घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है. परंपरा और आधुनिकता के इस घर का हर कोना आलीशान है. लकड़ी की भव्य कुर्सियां, बड़ी लकड़ी के फ्रेम वाली खिड़कियां, संगमरमर के फर्श, दीवारों पर भारतीय-प्रेरित चित्र सब कुछ राजसी एहसास देता है. कंगना के इस सरकारी आवास में शिफ्ट होने को उनके राजनीतिक करियर का नया अध्याय माना जा रहा है.