Close

नया घर, नई शुरुआत… देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने की नए घर में गृह प्रवेश पूजा, एक्ट्रेस ने सिर पर कलश रखकर किया नए घर में प्रवेश, व्लॉग शेयर कर दिखाई झलक (New Home, New Beginning… Debina Bonnerjee-Gurmeet Chaudhary Perform Grih Pravesh Pooja In Their New House, Actress Shares Glympse Of Pooja In Her New Vlog)

टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) की सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. फिलहाल दोनों का एक्टिंग करियर तो बहुत ग्रेट नहीं चल रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में दोनों बेहद खुश हैं, खासकर देबिना ने  तो एक्टिंग से दूरी ही बना ली है और अपना पूरा टाइम दोनों बेटियों लियाना (Liana Chaudhary)और दिविषा (Divisha Chaudhary) को देती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया से मोटी कमाई भी करती हैं. वो पॉडकास्ट करती हैं और अपने यूट्यूब चैनल देबिना डिकोड्स (Debina Decodes) के ज़रिए फैंस के साथ डेली अप्डेट्स भी शेयर करती हैं.

देबिना ने कुछ समय पहले अपने व्लॉग में बताया था कि उन्होंने अपना नया ड्रीम होम खरीद (Debina-Gurumeet buys new home) Perform Grih Pravesh Pooja लिया है. उन्होंने बताया था कि जैसे जैसे दोनों बेटियां बड़ी हो रही हैं, वैसे वैसे उन्हें अपना पुराना घर छोटा लगने लगा था. इसलिए उन्होंने थोड़ा बड़ा घर खरीदा और उस घर का इंटीरियर का काम करवा रहे हैं. तब उन्होंने कहा था कि जल्दी ही वो अपने नए घर मे शिफ्ट हो जाएंगे. 

और फाइनली उनके नए घर का काम लगभग पूरा हो गया है और कल यानी अक्षय तृतीया के दिन कपल ने अपने नए घर में गृह प्रवेश (Debina-Gurumeet Perform Grih Pravesh Pooja) किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई है. हालांकि अभी वो नए घर में शिफ्ट नहीं हुए हैं, बस अच्छा मुहूर्त देखकर पूजा कर ली है. 

गुरमीत और देबिना ने ये पूजा बड़े ही सिंपल तरीके से की, जिसमें दोनों के माता पिता ही शामिल हुए. हालांकि उन्होंने पूजा पूरे विधि विधान से की. व्लॉग में आप देख सकते हैं कि पंडित जी पहले मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराते हैं. इसके बाद कलश पूजन होता है और द्वार पूजा के बाद देबिना सिर पर कलश रखकर मंत्रोच्चार के बीच नए घर में प्रवेश करती हैं. उनके साथ गुरमीत और उनकी दोनों लाडली लियाना और दिविषा भी घर में शामिल होती हैं.

देबिना ने व्लॉग में अपने नए घर की भी झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि घर मे छोटा मोटा काम अभी बाकी है, जिसके पूरा होते ही वो इस घर में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएंगे. 

फैंस अब देबिना के इस नए व्लॉग को खूब प्यार दे रहे हैं. यूज़र्स अब कमेंट करके उन्हें नए घर के लिए बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही जिस तरह गुरु और देबिना धीरे धीरे लाइफ में सक्सेस हासिल कर रहे हैं, इस बात के लिए कपल की तारीफ भी कर रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/