बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) का स्टारडम पूरी दुनिया में फैला है. दुनियाभर में उनके लाखों फैंस हैं, जो अपने फेवरेट एक्टर के बारे में सब कुछ जानने के लिए बेचैन रहते हैं. ऐसे में किंग खान ने बीते दिनों अपने बारे में ऐसा खुलासा कर दिया है जो उनके फैंस को बेहद मज़ेदार लग रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बताया कि जब वो फिल्में नहीं कर रहे होते और पूरी तरह खाली होते हैं तो वो क्या करते हैं.

हाल ही में किंग खान मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह (Shah Rukh Khan at Waves) में शामिल हुए थे, जहां वो और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक इवेंट के दौरान एक साथ स्टेज पर मौजूद थे और करण जौहर उनसे उनकी पर्सनल लाइफ पर चर्चा कर रहे थे और किंग खान ने हमेशा की तरह खुलकर और मज़ेदार अंदाज़ (King Khan makes a interesting revelation) में उनके सभी सवालों का जवाब दिया.

बातचीत के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने पूछा कि शाहरुख खान जब पूरी तरह खाली रहते हैं और कैमरे उनका पीछा नहीं कर रहे होते हैं तो उस खाली वक्त में वो क्या करते हैं. इस सवाल के जवाब में किंग खान ने कहा, "करण तुम्हें पता होगा, दीपिका भी ये बात जानती हैं. मेरे करीबी दोस्त जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं, वो जानते हैं कि मैं आमतौर पर ज्यादा कुछ नहीं करता. मेरे पिता ने मुझे सिखाया जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं. तो मैं कुछ नहीं करता यार, सच में कुछ नहीं करता."

किंग खान ने आगे कहा, "हां मैं घर के कुछ काम कर लेता हूं. घर की सफाई हो रही हो और बीवी ने कह दिया कि कमरा साफ कर आओ तो मैं कर देता हूं. मेरा बेटा बोल दे कि उसकी कॉपियों पर कवर नहीं लगा है, तो वो कर देता हूं, हालांकि आजकल तो कॉपियां नहीं होतीं, आईपैड होता है, तो आप थोड़ा अपडेट कर देना, वो भी कर देता हूं. तो या तो मैं ये सारी छोटी छोटी करता हूं या कुछ नहीं करता."

मैं ज्यादा काम करने, ज्यादा सोचने और ज्यादा काम करने से बचता हूं। मैं आमतौर पर मेडिटेटिव स्टेट में रहता हूं। जब मैं सेट पर नहीं होता हूं, तो मैं ईमानदारी से कुछ नहीं करता.”

उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने दोस्तों को खुश रखने की करता हूं, अपने बच्चों के साथ खेलता हूं, ये फिक्स है, लेकिन इसके अलावा मैं कुछ नहीं करता. और जैसा कि लोग कहते हैं, 'माय टाइम' मैं लेता हूं." किंग खान ने अपनी फैमिली, अपने बच्चों के बारे में भी काफी इंटरेस्टिंग बातें की. उनके ये वीडियो क्लिप्स अब खूब वायरल हो रहे हैं. किंग खान ने एक बार फिर अपनी बातों और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया है और एक बार फिर फैंस उनकी बातों से इंप्रेस हो गए हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.