Close

न बिजली, न पानी, न कोई कनेक्टिविटी… हिमाचल की भारी बारिश-बाढ़ में फंसी रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस (No electricity, No water supply, No connectivity… Rubina Dilaik’s Twin daughters are stuck in Himachal floods, Actress shares an emotional video)

भारी बारिश और बाढ़ के कारण देश के कई राज्यों में हालात बेहद खराब हैं. हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के (Himachal floods) कारण वहां भी हालात बेहद खराब हैं. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की जुड़वा बेटियां (Rubina Dilaik's twin daughters) इस समय नानी के साथ हिमाचल (Rubina Dilaik's daughters stuck in Himachal flood) में हैं. ऐसे में रुबीना को अपनी बेटियों और फैमिली की चिंता सता रही है. एक्ट्रेस ने अब एक इमोशनल वीडियो शेयर करके वहां के हालात बताए हैं और बताया है कि किस तरह हिमाचल में न बिजली है, न पानी और न ही उनका बेटियों संग कोई  संपर्क.

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और हिमाचल के बारे में बात (Rubina Dilaik on Himachal flood) की है, साथ ही बताया है कि उनकी दोनों बेटियां भी हिमाचल में ही हैं. रूबीना ने वीडियो में कहा, "बहुत से लोगों ने मुझे कमेंट किया है कि आप हिमाचल के बारे में कुछ पोस्ट क्यों नहीं कर रहे हैं, कितनी तबाही हो रही है वहां पर, बारिश की वजह से, इतने सारे लैंडस्लाइड पेड़ गिर रहे हैं, कनेक्शन पूरी तरह से जा चुका है, सड़कें बह रही हैं. मेरे पास सच में कहने के लिए कुछ नहीं है. कुदरत के आगे कोई कुछ नहीं कर पाएगा."

रुबीना ने आगे कहा, "पिछले 4 दिनों से मेरा खुद का परिवार हमारे फार्म हाउस पर मेरी बेटियां हैं, मेरे माता-पिता हैं, मेरी दादी हैं. उनके पास पिछले 3 दिनों से बिजली नहीं है, सेल्युलर नेटवर्क नहीं है, पानी का सोर्स जो है वो बाढ़ में बह गया है. हम सुरक्षित हैं पर जिस हालात से सब लोग गुजर रहे हैं, उसमें हम सिर्फ और सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं." 

रूबीना दिलाइक ने आगे कहा, 'यहां घर बैठे-बैठे हमें चिंता रहती है. पिछले 2 हफ्ते से मैं और अभिनव अपनी फ्लाइट शेड्यूल कर रहे हैं पर हो नहीं पा रहा. कभी लैंडस्लाइड हो रहा है... मैं जब 15 दिन पहले गई थी तभी भूस्खलन की स्थिति खत्म हो गई थी। तो मैं समझ सकती हूं हिमाचल में, असल में पंजाब में जो अभी स्थिति है उसमें बहुत सारे लोग बहुत सी दिक्कतों के साथ जी रहे हैं और हम, मैं खास करके भगवान से सिर्फ इतनी ही प्रार्थना कर सकते हैं कि हम सभी को सुरक्षित रखें. अभी सिर्फ सभी के लिए यही मेरी प्रार्थना है और सोशल मीडिया के जरिए अगर कोई फंड जुटाए या फिर किसी की मदद की जरूरत है वो मैं जरूर कर सकती हूं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ आपसे मैं शेयर करना चाहती हूं और मेरा परिवार भी इस स्थिति से जी रहा है और मैं बस भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि हम सभी इस प्राकृतिक आपदा से मजबूत होकर बाहर आएं और सभी सुरक्षित रहें. मैं सभी प्रभावित परिवारों के लिए अपनी प्रार्थनाएं और प्यार भेज रही हूं."

बता दें कि रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला फिलहाल पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) की शूटिंग में बिजी हैं और अपनी ट्विन बेटियों को उन्होंने अपनी मां के पास हिमाचल में रखा है,  जो उनकी देखरेख कर रही हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/