इसमें कोई शक नहीं है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की फाइनेस्ट ऐक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अब तक जितनी फिल्में की हैं, उन सभी में उन्होंने अलग अलग शेड के किरदार निभाए हैं और बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. लेकिन अब आलिया अपनी कैरियर चॉइस में बदलाव करना चाहती हैं और इस बदलाव के पीछे वजह बेहद ही पर्सनल है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने इस बात का खुलासा किया.

डियर ज़िंदगी, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी अलग अलग रेंज की बेहतरीन फिल्में करने के बाद भी आलिया खुद में कुछ नया तलाशती रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी तलाश की वजह कुछ और है. अब की बार वो ऐसा सिनेमैटिक वर्ल्ड बनाना चाहती हैं, जिसे उनकी लाडली राहा (Raha Kapoor) देख सकें, एन्जॉय कर सकें. वो ऐसी फिल्म करना चाहती हैं जिसे देखकर राहा हंस सके.

आलिया (Alia Bhatt) का मानना है कि उन्होंने अब तक ऐसी एक भी फ़िल्म नहीं की है जिसे राहा देख सके और उनके मन में लगातार ये बात आ रही है. मां बनने के बाद से ही उन्हें कुछ नया करने की ख्वाहिश हो रही है. और ये ख्वाहिश उन्हें कॉमेडी फिल्म की ओर खींच रही है. आलिया कहती हैं, "कॉमेडी इसलिए क्योंकि मैंने अब तक कॉमेडी फिल्म नहीं की है. इसलिए इस जॉनर की फिल्म करना चाहती हूं. मैं कुछ ऐसा तलाश कर रही हूं, जो मुझे इंस्पायर करे."

आलिया भट्ट आगे कहती हैं, "कुछ एक्साइटिंग ऑफर मेरे पास आए हैं, अभी इनके बारे में बात नहीं कर सकती. बस मैं सही डायरेक्शन में आगे बढ़ना चाहती हूं."

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अल्फा’ (Alfa) कर रही हैं. इसके अलावा वह लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं जो संजय लीला भंसाली की फिल्म है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और विकी कौशल लीड रोल में हैं.
