Close

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने सेलिब्रेट किया अपनी बेटी एकलीन का फर्स्ट बर्थडे, शेयर की क्यूट फोटोज (Prince Narula and Yuvika Chaudhary celebrate their Daughter Ekleen’s first birthday, share cute pictures)

टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की बेटी एकलीन बीते कल, 19 अक्टूबर को 1 साल की हो गई हैं. कपल ने बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटी के bithday सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

बता दें कि बीते कल 19 अक्टूबर को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की बेटी एकलीन का फर्स्ट बर्थडे था. कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

बता दें कि कपल ने आज तक अपनी बेटी एकलीन का फेस दुनिया को नहीं दिखाया है.

Prince Narula Daughter Birthday

इन तस्वीरों में एकलीन का फेस दिखाई नहीं दे रहा है. शेयर की गई फोटोज की इन तस्वीरों में प्रिंस नरूला अपनी बेटी एकलीन पर प्यार लुटाते हुए, उसे हवा में उछालते हुए, मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Prince Narula Daughter Birthday

बाप और बेटी की जोड़ी देख फैंस भी उन पर अपना प्यार दिखा रहे हैं.

Prince Narula Daughter Birthday

एकलीन के फर्स्ट बर्थडे पर प्रिंस और युविका ने मिलकर उसके साथ केक काटा.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter Birthday

तीनों की एक साथ केक कटिंग की फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter Birthday

वायरल हुई एकलीन के फर्स्ट बर्थडे की तस्वीरों पर टीवी सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक कमेंट कर एकलीन को birthday की बधाइयां दे रहे हैं.

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Daughter Birthday

Share this article