बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 58वा जन्मदिन (58th Birthday) मना रहे हैं. अपने बर्थडे के दिन की शुरुआत एक्टर ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाले 'थैंक यू' पोस्ट शेयर करने से की.जॉली एलएल बी 2 स्टार (Jolly LLB 2 Star)ने इस थैंक यू पोस्ट (Thank you Post) में उन फैंस को थैंक यू किया है जिन्होंने उन पर विश्वास किया है.

एक्टर अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 58वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर पर एक्टर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स केबिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा है कि वे अपने बर्थडे के साथ साथ इंडस्टी में अपने 34 साल पूरे होने की जर्नी को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. डबल सेलिब्रेशन के मौके पर अक्षय ने अपने उन फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन पर भरोसा किया. और उनकी इस जर्नी का हिस्सा बने.

एक्टर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में राहुल नंदा द्वारा क्रिएट किए जॉली एलएल बी 2 स्टार के कस्टमाइज आर्ट वर्क को शेयर किया है. इस आर्ट वर्क में राहुल नंदा ने अक्षय कुमार की 150 से भी अधिक फिल्मों में निभाए गए आइकॉनिक कैरेक्टर्स को दिखाया है.

शेयर की गई post के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा है - लाइफ के 58 साल, इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से भी अधिक फिल्में और अभी गिनती चल रही है. हर उस फैन का आभार जिसने मुझ पर विश्वास किया, मेरी फिल्म के लिए टिकट खरीदा, जिसने मुझे अपनी फिल्म के लिए साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया, गाइड किया, आपकी जर्नी के साथ साथ ये मेरी भी जर्नी है. मैं यहां पर बिना किसी एक्शन, शर्त के और आपके सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं. मैं आप लोगों के बिना कुछ नहीं हूं. मैं अपना बर्थडे उन सभी को डेडिकेट करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.

बॉलीवुड एक्टर ने आर्टिस्ट राहुल नंदा को थैंक्स करते हुए ट्रिब्यूट दिया. और लिखा है- इस प्लैनेट पर मेरे फेवरेट लोगों, मेरे फैंस को और बेहद टैलेंटेड राहुल नंदा को बहुत बहुत धन्यवाद - जिन्होंने मेरी लाइफ के इस काम को कैप्चर किया.

जैसे ही अक्षय कुमार ने इस पोस्ट को शेयर किया तो चंद मिनटों में वायरल होने लगा. फैंस और सेलेब्स अपने 58 वर्षीय स्टार को बर्थडे विश करने के लिए कमेंट करने लगे. किसी ने हैप्पी बर्थडे लीजेंड लिखा है तो किसी ने हैप्पी बर्थडे मेरे देव, सर हेरा फेरी 3 का अनाउंसमेंट kar दो प्लीज.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएल बी में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी