साराभाई वर्सेस साराभाई से पॉपुलर हुए एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) (Exe-Former Tweeter) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से 14 सितंबर को इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले जानेवाले एशिया कप के मैच का बॉयकॉट (Boycott India Pakistan Asia Cup Match) करने की अपील की है. मैच न देखने की अपील करते हुए एक्टर ने लोगों से अपना टीवी बंद करने को कहा है.

एशिया कप 2025 शुरू हो चुका है. क्रिकेट प्रेमियों में 14 सितंबर को इंडिया पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के प्रति जबरदस्त उत्साह है. लेकिन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सतीश ने बुधवार यानी आज सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों से एक अपील की है. अपील करते हुए एक्टर ने लोगों को अपना टीवी बंद करने को कहा है.

सतीश शाह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा - मैं हर सच्चे देशभक्त से अपील करता हूं कि इंडिया-पाकिस्तान मैच का कड़ा बहिष्कार करें. टीवी बंद कर दें. मैने अपनी टीम के लिए रिस्पेक्ट खो दी है.इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस हैरान हो गए हैं.

एक्टर का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. कुछ फैंस ने एक्टर का सपोर्ट है जबकि कुछ फैंस का खिलाड़ियों का अपमान नहीं होना चाहिए.एक यूजर ने लिखा - आपको बीसीसीआई और सरकार से नाराजगी होनी चाहिए, खिलाड़ी सम्मानित हैं. उनकी गलती नहीं है. मैं तो हर मैच का बहिष्कार करूंगा और दूसरे लोगों से भी मैच न देखने की अपील करूंगा.

दूसरे यूजर ने लिखा- टीम ने क्यों सम्मान खोया? ये तो बीसीसीआई का फैसला है, खिलाड़ियों का नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा- आपका स्टैंड अच्छा है. पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शर्म की बात है, खासकर जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है. लेकिन ये खिलाड़ियों से ज्यादा सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है. फिर भी, आम जनता के तौर पर हमें बहिष्कार करके विरोध दर्ज करना चाहिए.