बिग बॉस-19 को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंटेस्टेंट अमाल मलिक स्वास्थ्य कारणों की वजह से कुछ समय के लिए शो से बाहर हो सकते हैं.

टीवी की दुनिया का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में हर दिन नए ट्विस्ट हो रहे हैं. जिसकी वजह से दर्शकों को शो देखने में बेहद मजा आ रहा है. इस हफ़्ते के होने वाले एलिमिनेशन राउंड में चार कंटेस्टेंट के नाम हैं जिनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा हैं. इन चारों में से कौन बेघर होगा, इसको लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.

ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही है सेहत संबंधी कारणों से अमाल मलिक शो से कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं. ऐसा अनुमान है कि घर के अंदर उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही, जिसके कारण शो के मेकर्स उन्हें घर से अस्थायी रूप से बाहर निकाल सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में बिग बॉस के मेकर्स या चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बस यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमाल मलिक कुछ दिनों के लिए घर से बाहर हो सकते हैं. उनकी वापसी कब होगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

दूसरी तरफ अमाल मलिक के एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया गया है जिस पर लिखा है, 'बहुत हो गया.. अब बस... मिलते हैं 28 अक्टूबर... म्यूजिक ही हमारी असली डेस्टिनी है.

इस पोस्ट ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया. इस पोस्ट के बाद से इंटरनेट पर ये चर्चा हो रही है कि क्या अमाल बिग बॉस 19 से बाहर निकलने वाले हैं?

इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में अमाल के फैंस का रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके एग्जिट करने से खुश हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें शो से बाहर होने के बजाए घर में ही रहने की सलाह दी है.
