क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में युज़वेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर कर अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर कड़ा तंज कसा है.

इंडियन टीम के शानदार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार चर्चा का विषय है कि उन्होंने एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का नाम लिए बिना उस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. बात असल में ये है कि चहल ने कपल के तलाक के मामले में एलिमनी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना वर्डिक्ट दिया था, उसी वर्डिक्ट पर युज़वेंद्र चहल ने रिएक्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, पर बाद में उसे डिलीट कर दिया है. लेकिन तब तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका था. पोस्ट में युजवेंद्र ने कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

कैप्शन में लिखा- फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट पत्नियां अपने पतियों से एलिमनी नहीं मांग सकतीं. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए चहल ने लिखा- 'मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस डिसिजन से.'

जैसे ही चहल ने इस पोस्ट को शेयर किया तुरंत वायरल होने लगा.

इसी के साथ ये ऑनलाइन बहस छिड़ गई है कि चहल ने इनडायरेक्टली धनश्री पर तंज कसा है.बता दें कि युजवेंद्र चहल का ये पोस्ट धनश्री वर्मा से उनके सेपरेशन के कुछ महीनों बाद आया है.
