दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का फेस रिवील किया. बेबी दुआ की तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ की फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण के कमेंट ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह की एक झलक देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे थे. आखिरकार कपल ने फैंस की इस विश को इस दिवाली पर पूरा कर दिया है. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण के साथ खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

इन ड्रीमी फोटोज में पूरी फैमिली सब्यसाची के ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी दुआ मेहरून कलर के सूट और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ ट्विन करती हुई दिखाई दी.

जबकि रणवीर सिंह ने ऑल वाइट करता पायजामा के साथ सनग्लास और लेयर्ड एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरों में पूरी फैमिली दिवाली पूजा करते नजर आ रही हैं. एक फोटो में दुआ अपनी मम्मी की गोद में बैठी हुई है. दुआ की प्यारी सी बिंदी और दो छोटीछोटी चोटियां फैंस का दिल जीत रही हैं.

दीपिका द्वारा शेयर की इस दिवाली पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज ने अपना प्यार लुटाया. इन सेलिब्रिटीज में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर अपना प्यार दिखाया है.

लेकिन सबसे स्वीटेस्ट मोमेंट वो था जब दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने बेबी दुआ के निकनेम का खुलासा किया. अनीशा ने लिखा - मेरे दिल का ये छोटा-सा टुकड़ा, मेरा टिंगू. अनीशा के इस कमेंट पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया. फैंस को दुआ का ये नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने अनीशा के इस कमेंट पर हार्ट वाले इमोजी सेंड करने शुरू कर दिए.