जब से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक प्यारी से बेटी राहा (Father Of Daughter Raha) के पिता बने हैं तब से उनकी लाइफ बिल्कुल ही बदल गई है. पापा बनने के बाद रणबीर कपूर ने स्मोकिंग और अल्कोहल दोनों हो छोड़ (Quits Alcohol And Smoking) दिए हैं.

एक्टर रणबीर कपूर का नाम भी उन लेटेस्ट सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं जो वेजिटेरियन बन गए हैं. एनिमल एक्टर से पहले रामायण कोस्टार साई पल्लवी ने भी वेजिटेरियन लाइफस्टाइल अपनाई है. साई पल्लवी ने भी बताया था कि उन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म की शूटिंग के समय से वेजिटेरियन लाइफस्टाइल अपनानी शुरू कर दी है.और अब रणबीर कपूर ने भी अपनी लाइफस्टाइल संबंधी आदतों बदल लिया है.

42 वर्षीय एक्टर ने अब ये अनाउंसमेंट की है कि अब वे न सिर्फ शाकाहारी बन गए हैं, बल्कि उन्होंने अल्कोहल और स्मोकिंग भी पूरी तरह से छोड़ दी है.हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रणबीर कपूर अपनी लाइफ में आए बदलाव का क्रेडिट अपने फादरहुड को दे रहे हैं. जब से वे पाप बने हैं तब से उनकी लाइफ पूरी तरफ से बदल गई है.

वीडियो में रणबीर कपूर कहते हुए दिख रहे है - फ़िलहाल मेरा ध्यान सिर्फ़ अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड करने पर है. मैंने अपना लाइफस्टाइल काफी चेंज किया है. मैंने धूम्रपान और शराब पीना छोड़ दिया है. मैं असल में अपनी ज़िंदगी को क्लीन अप करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं 40 साल का हो चुका हूं. अब अपनी बेटी और अपने लिए स्वस्थ रहना चाहता हूं.

फादरहुड को एक गेम-चेंजर बताते हुए रणबीर कहते हैं कि मुझे लगता है जैसे मैं अभी-अभी पैदा हुआ हूं. मेरा पुनर्जन्म हुआ है. मैंने जो 40 साल जिए हैं, वे मुझे एक नई ज़िंदगी जैसे लग रहे हैं. मैं नए एक्सपीरियंस, नए विचारों का अनुभव कर रहा हूं... मुझे कभी मौत का डर नहीं लगा. मुझे हमेशा लगता था कि मैं 8 नंबर के प्रति अपने ऑब्सेशन के कारण 71 साल की उम्र में मर जाऊँगा। लेकिन अब 71 बहुत जल्दी लग रहा है यानी 30 साल और राहा की वजह से सब कुछ बदल गया है.