Close

और जीना चाहते थे सतीश शाह, पत्नी मधु के लिए कराया था किडनी ट्रांसप्लांट, खुद करना चाहते थे पत्नी की देखभाल, इमोशनल कर देगा एक्टर का अपनी पत्नी के लिए प्यार (Satish Shah underwent kidney transplant to take care of his ailing wife Madhu, the actor’s love for  wife will make you emotional)

हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) कल पंचतत्व में विलीन (Satish Shah's funaral) हो गए. उनका जाना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनके निधन से देशभर में उनके फैन्स शोक में डूब गए हैं. सिनेमा से लेकर आम पब्लिक तक उन्हें याद कर इमोशनल हो रही है. सिने वर्ल्ड के उनके साथी उनसे जुड़ी बातें शेयर करके नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं. उनसे जुड़ी एक और ऐसी बात हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

दरअसल सतीश कौशिक मरना नहीं चाहते थे. उन्हें और जीना था, पर अपने लिए नहीं, बल्कि अपनी वाइफ मधु (Satish Shah’s Wife Madhu Shah) के लिए. दिवंगत एक्टर किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट (Satish Shah underwent kidney transplant) भी कराया था और किडनी ट्रांसप्लांट करने का फैसला उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी पत्नी के लिए किया था. इस बात का खुलासा हाल ही में एक्टर सचिन (Sachin Pilgaokar on Satish Shah) ने किया.

सतीश शाह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उनकी पत्नी मधु शाह की सेहत भी ठीक नहीं है. एक्टर सचिन पिलगांवकर ने सतीश शाह की निजी जिंदगी पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सतीश ने पत्नी की खातिर किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. सचिन ने बताया कि सतीश डायलिसिस पर थे. अफसोस कि मधु को भी अल्जाइमर है. इसलिए सतीश शाह अपनी पत्नी के लिए और जीना चाहते थे, ताकि वह मधु की देखभाल कर सकें. इसलिए इसी साल, सतीश ने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. इससे पहले, उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी. हां उनका रेगुलर डायलिसिस कराते थे. 

सचिन ने बताया कि उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर सतीश की मौत से तीन दिन पहले ही उनसे उनके घर पर मिली थीं. दोनों मैसेज के जरिये भी बात करते रहते थे. सचिन ने बताया कि उन्हें दोपहर 12:56 बजे सतीश शाह का एक मैसेज मिला था, जिसका मतलब था कि वह उस समय भी बिल्कुल ठीक थे. 

बता दें कि सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था. उनका निधन शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Share this article