Close

सतीश शाह की प्रेयर मीट में इमोशनल हुए सोनू निगम, गाया दिवंगत एक्टर का फेवरेट गाना, शून्य में निहारती सतीश शाह की पत्नी मधु शाह को देखकर दुखी हो रहे फैंस (Sonu Nigam gets emotional at Satish Shah’s prayer meet, sings the late actor’s favorite song, fans are saddened to see Satish Shah’s wife, Madhu Shah)

हिंदी सिने जगत के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) अब हमारे बीच नहीं रहे. 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में एक्टर का निधन (Satish Shah's death) हो गया. उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था. एक्टर के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. कल एक्टर के लिए प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्रेयर मीट (Satish Shah's prayer meet) से ही सोनू निगम का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें सोनू ने सतीश शाह का फेवरेट गाना गुनगुनाकर उन्हें याद किया. उनके साथ सतीश शाह की पत्नी ने भी गाने की कुछ लाइन्स गाई, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

सतीश शाह की फैमिली के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. उनके निधन के बाद ये बात सामने आई कि उनकी पत्नी मधु शाह (Satish Shah’s Wife Madhu Shah) को अल्ज़ाइमर है और उन्हें कोई बात याद नहीं रहती. सतीश शाह को भी सबसे ज़्यादा फिक्र अपनी वाइफ की ही थी, इसलिए वो जीना चाहते थे ताकि खुद वाइफ की देखभाल कर सकें. एक्टर के निधन के बाद पहली बार  उ6प्रेयर मीट में उनकी पत्नी की झलक दिखाई दी. शून्य में ताकती आंखें, भाव विहीन-उदास चेहरा... मधु शाह को देखकर गहर किसी का कलेजा फटा जा रहा है. शायद उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके साथ घटा क्या है. इन सबके बीच जब उन्होंने सोनू निगम के साथ अपने दिवंगत पति का फेवरेट गीत गुनगुनाया तो सबकी आंखें भर आईं.

प्रेयर मीट में सोनू निगम (Sonu Nigam) भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के पैरों में बैठकर दिवंगत एक्टर का पसंदीदा गाना 'तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं' गाया. ये गाना सुनकर मधु बेहद इमोशनल हो गईं, जिसके बाद सोनू ने उनकी तरफ माइक बढ़ा दी और मधु भी उनके साथ साथ गाना गुनगुनाने लगीं.  मधु को देखकर साफ लग रहा है कि वो हालात से बिल्कुल बेखबर हैं. उनके इमोशंस को देखकर अब लोग मायूस हो रहे हैं.

ये वीडियो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सतीश शाह की वाइफ की ये हालत देखकर इमोशनल हो रहे हैं. साथ ही सोनू निगम को सलाम भी कर रहे हैं कि इस तकलीफ की घड़ी में जब मधु शाह एकदम खामोश हो गई हैं, ऐसे में भी उन्होंने उनसे गाना गवाकर सतीश शाह को याद किया.

बता दें कि दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट में सिने जगत के कई दिग्गज शामिल हुए.  एक दिन पहले, रविवार को उनके दोस्त, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मौन होकर इकट्ठा हुए थे.

Share this article