Close

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने रिवील किया बेबी दुआ का प्यारा निकनेम, यूजर्स को पसंद आया दुआ का निकनेम (Deepika Padukone’s sister Anisha Padukone, reveals baby Dua’s adorable nickname)

दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का फेस रिवील किया. बेबी दुआ की तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ की फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण के कमेंट ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली.

Deepika Padukone’s baby Dua

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह की एक झलक देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इतंजार कर रहे थे. आखिरकार कपल ने फैंस की इस विश को इस दिवाली पर पूरा कर दिया है. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण के साथ खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

Deepika Padukone’s baby Dua

इन ड्रीमी फोटोज में पूरी फैमिली सब्यसाची के ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी दुआ मेहरून कलर के सूट और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ ट्विन करती हुई दिखाई दी.

Deepika Padukone’s baby Dua

जबकि रणवीर सिंह ने ऑल वाइट करता पायजामा के साथ सनग्लास और लेयर्ड एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरों में पूरी फैमिली दिवाली पूजा करते नजर आ रही हैं. एक फोटो में दुआ अपनी मम्मी की गोद में बैठी हुई है. दुआ की प्यारी सी बिंदी और दो छोटीछोटी चोटियां फैंस का दिल जीत रही हैं.

Deepika Padukone’s baby Dua

दीपिका द्वारा शेयर की इस दिवाली पोस्ट पर फैंस और सेलिब्रिटीज ने अपना प्यार लुटाया. इन सेलिब्रिटीज में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर अपना प्यार दिखाया है.

Deepika Padukone’s baby Dua

लेकिन सबसे स्वीटेस्ट मोमेंट वो था जब दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने बेबी दुआ के निकनेम का खुलासा किया. अनीशा ने लिखा - मेरे दिल का ये छोटा-सा टुकड़ा, मेरा टिंगू. अनीशा के इस कमेंट पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया. फैंस को दुआ का ये नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने अनीशा के इस कमेंट पर हार्ट वाले इमोजी सेंड करने शुरू कर दिए.

Share this article