Close

‘देखो, मैं बहुत हेल्दी हूं’, मौत से 2 घंटे पहले सतीश शाह ने अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ रत्ना पाठक से की थी बात, फिटनेस के बारे में ये कहा था एक्टर ने (Satish Shah Spoke To Onscreen Wife Ratna Pathak Hours Before Death)

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह का बीते कल, 25 अक्टूबर, शनिवार को किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. इस दुखद खबर के वायरल होने के बाद से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री गहरे सदमे में है. साराभाई वर्सेज साराभाई के प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने खुलासा किया है कि एक्टर ने अपने निधन से दो घंटे पहले अपनी को स्टार रत्ना पाठक शाह से बात की थी.

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने बताया कि अपनी मौत से पहले सतीश शाह ने अपने करीबी दोस्तों से बात की थीं. और अब मुझे ये विश्वास नहीं हो रहा है कि वे नहीं रहे. उन्होंने आतिश कापड़ी से सुबह 11 बजे बात की थी. दोपहर 12.57 मिनट पर रत्ना पाठक से बात की थी. उसके दो घंटे बाद खबर मिली कि वे नहीं रहे.

जेडी ने ये भी बताया कि परसों हम उनसे मिलने के लिए आए थे. मैं उनके घर के नीचे खड़ा था, लेकिन उन्होंने ये कहकर मिलने से मन कर दिया कि मैं बहुत थका हुआ हूं. मैं जल्दी रिटायर होने वाला हूं. मैंने उनसे ये भी कहा कि मेरी फैमिली आप से मिलना चाहती है. बहुत प्यार करते थे मेरी बेटियों से, मेरी वाइफ के बहुत क्लोज थे. सबसे बात की उन्होंने फोन पर.उन्होंने ये भी कहा कि- देखो मैं किया लग रहा हूं. मैं बहुत हेल्दी हूं. सतीश जी ने ये भी कहा कि बाद में आना, लेकिन अब वो बाद कभी नहीं आएगी.

बता दें कि करीब 4 दशक से अधिक समय तक सतीश शाह ने फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाया. सतीश शाह ने टीवी और फिल्मों अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल का जीत लिया.

सतीश शाह ने जाने भी दो यारो, मालमाल, हीरो हीरालाल, मैं हूं ना, हम साथ-साथ हैं, कल हो ना हो, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, साराभाई बनाम साराभाई, ओम शांति ओम और शादी नंबर 1 में काम किया, जिसमें उनके किरदार को जमकर सराहा गया.

Share this article