Close

मम्मी बनने के बाद सामने आया परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट रिएक्शन, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना फनी एक्सपीरियंस (Parineeti Chopras First Reaction After Becoming A Mother Shared A Funny Reaction On Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और उनके पॉलिटिशियन-हसबैंड राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खुशनुमा फेस से गुजर रहे हैं. जी हां, 19 अक्टूबर को कपल के घर पर खुशियों ने दस्तक दी. और अब परिणीति ने मम्मी बनने के बाद पहली बार अपना रिएक्शन फैंस के साथ शेयर किया है.

Parineeti Chopras

हाल ही में मम्मी बनीं परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मज़ेदार रिएक्शन शेयर किया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस की हंसी ही नहीं रुक रही है.

Parineeti Chopras

असल में परिणीति चोपड़ा ने आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का एक सीन अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इस सीन में आमिर खान पहले जोर-जोर से हंसते हैं और फिर अचानक रोने लगते हैं. अंत में एक डायलॉग सुनाई देता है- ‘खत्म, टाटा बाय-बाय.’

Parineeti Chopras

परिणीति चोपड़ा ने इस वीडियो क्लिप पर कैप्शन के तौर पर लिखा- ‘एहसास हुआ कि अब मैं पूरी तरह मम्मी बन चुकी हूं और सिर्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने दो हंसी वाले इमोजी सेंड किए हैं.

Parineeti Chopras

इस से पहले परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्वीट नोट पोस्ट किया था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने सभी फैंस, फ्रेंड्स और अपने सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया है.

Parineeti Chopras

परिणीति ने लिखा कि- ‘हम दोनों हर एक मैसेज पढ़ रहे हैं और आपके ढेर सारे प्यार को पाकर बहुत खुश हैं. सबका आशीर्वाद हमारे लिए अनमोल है.

Parineeti Chopras

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की मुलाकात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के दौरान हुई थी. उनकी दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

Parineeti Chopras

2023 में दोनों में कपल ने राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग रचाई.

Share this article