Close

जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद लेंगे तलाक, फैंस हुए बेहद निराश (Jai Bhanushali And Mahi Vij To Divorce After 14 Years Of Marriage)

एक वक्त था जय भानुशाली और माही विज (Jai Bhanushali And Mahi Vij) छोटे पर्दे के मोस्ट फेवरेट कपल हुआ करते थे. हाल ही में मिली खबर के अनुसार- जय और माही की शादी खतरे में है. दोनों शादी के 14 साल बाद तलाक ( Divorce After 14 Years Of Marriage) ले रहे हैं. मीडिया से मिली खबर के अनुसार- जुलाई और अगस्त में दोनों ने तलाक के पेपर साइन कर दिए थे.

Jai Bhanushali

छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई भानुशाली और माही विज ने तलाक ले लिया है.

Mahi Vij

बता दें कि जय और माही की शादी को 14 साल हो गए हैं. दोनों ने साल 2011 ने बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी. साल 2019 में माही और जय ने बेटी तारा का स्वागत किया. कपल अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. दोनों काफी समय से दोनों अलग रह रहे है. लेकिन अब तलाक के बाद भी बच्चे की कस्टडी का फैसला हो चुका है.

Jai Bhanushali And Mahi Vij

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि जय और माही ने इसी साल जुलाई-अगस्त महीने में तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए थे. तभी से वे दोनों अलग रह रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो गया है. कपल की एक बेटी है. उन्होंने अपने केयरटेकर के 2 बच्चों को गोद भी लिया है। हालांकि, तलाक पर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Jai Bhanushali

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि जय और माही ने साल 2024 से साथ में फोटोज पोस्ट करना बंद कर दिया था. जून 2024 में दोनों ने एक साथ आखिरी बार पोस्ट की थी. जय और माही को आखिरी बार अगस्त में बेटी तारा की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. हालांकि पार्टी में भी दोनों एक-दूसरे से काफी दूर दूर नजर आए.

Share this article