बहुत कम समय में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की मौत आज भी एक राज बना हुआ है. दिवंगत एक्टर की फैमिली और एक्टर के फैंस आज भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय (Justice) की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह की मौत के इतने साल बाद भी एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Actor's Sister Shweta Kriti Singh) लगातार अपने भाई को लेकर बात करती हैं. हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंटरव्यू में भाई सुशांत पर किए काले जादू (Black magic) को लेकर कुछ दावे किए.

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे में लटककर आत्महत्या कर ली. 5 साल बीत जाने के बाद आज भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक मिस्ट्री बनी हुई है. दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई के बारे में बात करती रहती हैं.

हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट आई थी. इस पॉडकास्ट में श्वेता सिंह ने सुशांत सिंह की मौत को लेकर खुलकर बात की. तांत्रिक और काले जादू को लेकर कुछ ऐसे दावे किए, जिसे सुनकर सब लोग हैरान हो जायेंगे.

पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया - एक तांत्रिक ने हमें बताया कि सुशांत सिंह को इमोशनली और मेंटली तौर पर वीक करने के लिए उनके जीवन में किसी को प्लांट किया गया था. भाई जिस तरह तेजी से करियर में आगे बढ़ रहे थे, उसे देखते हुए उनके साथ ऐसा हुआ.

श्वेता ने आगे बताया - आपको पता है कि हमें एक फोन भी आया था.जिसमें मेरी दीदी को बताया गया था कि आपका भाई (सुशांत) मार्च के बाद जिंदा नहीं बचेगा. क्योंकि उस पर काला जादू किया है. हमारी फैमिली हाईली एजुकेटेड है. हम वैज्ञानिक परिवार से हैं.

इस बात की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं गया. यकीन नहीं किया हमने. हम काले जादू जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते थे. लेकिन बाद में मैंने हर चीज़ पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. ये क्या है, कैसे, क्यों, किसने किया? श्वेता ने ये भी बताया कि उस समय उनकी फैमिली ने इन दावों को अंधविश्वास बताकर खारिज कर दिया था.

