हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी एक्टिंग से ज्यादा अब अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे इवेंट हो या पब्लिक प्लेस, जया बच्चन के सख्त लहजे से सभी डरते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें इस वजह से काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन जब फैमिली की बात आती है तो जया का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. वो आइडियल वाइफ, मां और दादी-नानी हैं और अपने परिवार के लिए पूरी तरह डिवोटेड हैं. अब चूंकि उनका नाती और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के बेटे की फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है तो जया ने अपने नाती की खूब तारीफ की है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agatsya Nanda) ने साल 2023 में ही जोया अख्तर निर्देशित 'द आर्चीज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन बड़े पर्दे पर वह अब डेब्यू करने वाले हैं. वह रियल लाइफ बेस्ड मूवी इक्कीस (Ikkis) में अपना दमखम दिखाएंगे. ऐसे में नानी जया बच्चन बेहद एक्साइटेड हैं और हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उनका ये एक्साइटमेंट नज़र भी आया. जया बच्चन ने हाल ही में बातचीत के दौरान नाती अगत्स्य का ज़िक्र किया और उनकी जमकर तारीफ भी की.

एक्ट्रेस ने कहा, "अगत्स्य फ़ास्ट लर्नर हस यानी वो बहुत सीख लेते हैं. चूंकि उनके माता पिता दोनों ही इस फील्ड में नहीं हैं, तो वो अपने नानू और मामू से एक्टिंग सीखते हैं. आप जानते ही हैं कि मैं जल्दी किसी की तारीफ नहीं करती. अपने बच्चों या नाती-पोतों की तो बिल्कुल भी नहीं. लेकिन अगत्स्य स्पेशल हैं. ये बच्चा अपनी राह खुद तलाश रहा है और खुद मंज़िल तय करेगा. जैसा कि मैंने किया था. अगत्स्य कभी भेड़ चाल में शामिल नहीं होंगे."

इससे पहले बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी अपने नाती की जमकर तारीफ की थी. उनकी फिल्म का ट्रेलर देखकर बिग बी इमोशनल हो गए थे और उनकी तारीफ करते हुए लिखा था, "तुम स्पेशल हो. मेरी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं. तुम हमेशा अपने काम से नाम कमाओ और परिवार के लिए सबसे बड़ा गर्व बनो."

बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'इक्कीस' 1971 के वॉर में हमारे जवानों की वीरता की कहानी पर आधारित है. अगत्स्य फ़िल्म में परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.


