Close

‘परफेक्ट नहीं फिर भी मेरी लाइफ का सबसे खूबसूरत चैप्टर’ गोपी बहू देवोलीना ने बेटे के साथ शेयर की नई तस्वीरें, लुटाया बेटे पर प्यार (‘It’s imperfect, But most beautiful chapter of my life’ Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee shares new pics with son, writes heartfelt note)

टेलीविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी  (Devoleena Bhattacharjee) पिछले साल मां बनी थीं. उन्होंने दिसम्बर 2024 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने जॉय (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) रखा है. बेटे के जन्म के बाद से ही गोपी बहू एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपना पूरा टाइम बेटे की पैरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स बनने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) बेहद खुश हैं और बेटे के साथ हर पल को एंजॉय कर रहे हैं, जिसकी झलक भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Devoleena Bhattacharjee

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बार अपने फिर बेटे के साथ बेहद प्यारी तस्वीरें (Devoleena Bhattacharjee Shares Cutest Pics With Son) शेयर की हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे इंस्टाग्राम की क्यूटेस्ट पोस्ट बता रहे हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने लाडले को अपने हाथ से कुछ खिला रही हैं और उनका बेटा खूब मस्ती कर रहा है. बेटे की शरारत देखकर देवोलीना खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

Devoleena Bhattacharjee

इन तस्वीरों (Devoleena Bhattacharjee shares new pics with son) के साथ गोपी बहू ने कैप्शन में दिल की बात लिखी है. उन्होंने अपने लाडले पर प्यार भी लुटाया है और मदरहुड को लाइफ का बेस्ट चैप्टर बताया है. 

Devoleena Bhattacharjee

पोस्ट शेयर करते हुए गोपी बहू ने लिखा, "लोग कहते हैं कि मदरहुड आपको पूरी तरह बदल देता है. और सच कहूं तो ये बात पूरी तरह सच है. मदरहुड आपको सच में बदल देता है. आपका कोई फिक्स शेड्यूल नहीं होता. कोई पॉज़ बटन नहीं होता. मेरे पास खुद के साथ समय बिताने का समय भी नहीं बचता. बस ढेर सारा प्यार, थोड़ी सी हंसी... दिन की शुरुआत और दिन का अंत... इस बच्चे के साथ पूरा दिन ऐसे ही बीत जाता है. मेरे लिए ये मेसी है, काफी थका देनेवाला है. इम्परफेक्ट है, लेकिन मेरी लाइफ का सबसे खूबसूरत चैप्टर है. अब अपनी लाइफ का हर पल हर सेकंड मुझे बेहतर लगता है."

Devoleena Bhattacharjee

देवोलीना की इन तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और इन तस्वीरों पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article