सितंबर में बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी कि जल्द ही कपल पैरेंट्स बनने वाला है. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा मीडिया पर भड़क उठीं.

जब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज अनाउंस की है कि उनके घर में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है, तब से फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेचैन है. लेकिन प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से कैटरीना कैफ पब्लिक प्लेस पर नजर नहीं आ रही हैं. असल में वे अपने घर पर ही रिलेक्स कर रही हैं.

दरअसल बात यह है कि एक मीडिया पोर्टल ने बीते कल अपने घर की बालकनी में बैठी हुई प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की ऑनलाइन फोटो लीक कर दी. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है - कैटरीना कैफ अपनी डिलीवरी डेट के करीब आते ही बालकनी में निकलीं. अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली कैटरीना की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई है. तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उस मीडिया पोर्टल पर भड़की उठीं.

मीडिया पोर्टल द्वारा शेयर की गांव कैटरीना कैफ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस तस्वीर पर न तो विक्की कौशल का कोई रिएक्शन आया था है और न ही कैटरीना कैफ. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर पर सवाल उठते हुए अपने रिएक्शंस दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा- किसी की प्राइवेसी का कोई मतलब है कि नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्राइम है. इस मामले में पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. तीसरे ने लिखा- अब वो अपने घर में भी शांति से नहीं बैठ सकती हैं.सोनाक्षी सिन्हा ने भी मीडिया पोर्टल की इस हरकत पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है.

सोनाक्षी सिन्हा ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनाक्षी ने लिखा- आप लोगों को क्या समस्या है???? बिना कंसेंट के आपने एक महिला की तस्वीर क्लिक की जो अपने घर में बैठी है और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर दिया. आप लोग किसी क्रिमिनल से कम नहीं है. शर्मनाक है ये हरकत.

