Close

जल्द मम्मी बनने वाली कैटरीना कैफ की तस्वीरें हुई बालकनी से ऑनलाइन लीक, मीडिया पर जमकर बरसी सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- आप सभी दोषी हो (Sonakshi Sinha furious as mom-to-be Katrina Kaif’s pics from balcony leak online, says- ‘You all are criminals’)

सितंबर में बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी कि जल्द ही कपल पैरेंट्स बनने वाला है. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा मीडिया पर भड़क उठीं.

Katrina Kaif

जब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज अनाउंस की है कि उनके घर में नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है, तब से फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेचैन है. लेकिन प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से कैटरीना कैफ पब्लिक प्लेस पर नजर नहीं आ रही हैं. असल में वे अपने घर पर ही रिलेक्स कर रही हैं.

Katrina Kaif

दरअसल बात यह है कि एक मीडिया पोर्टल ने बीते कल अपने घर की बालकनी में बैठी हुई प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की ऑनलाइन फोटो लीक कर दी. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है - कैटरीना कैफ अपनी डिलीवरी डेट के करीब आते ही बालकनी में निकलीं. अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली कैटरीना की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई है. तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उस मीडिया पोर्टल पर भड़की उठीं.

Katrina Kaif

मीडिया पोर्टल द्वारा शेयर की गांव कैटरीना कैफ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस तस्वीर पर न तो विक्की कौशल का कोई रिएक्शन आया था है और न ही कैटरीना कैफ. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर पर सवाल उठते हुए अपने रिएक्शंस दिए हैं.

Katrina Kaif

एक यूजर ने लिखा- किसी की प्राइवेसी का कोई मतलब है कि नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्राइम है. इस मामले में पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. तीसरे ने लिखा- अब वो अपने घर में भी शांति से नहीं बैठ सकती हैं.सोनाक्षी सिन्हा ने भी मीडिया पोर्टल की इस हरकत पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है.

Katrina Kaif

सोनाक्षी सिन्हा ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनाक्षी ने लिखा- आप लोगों को क्या समस्या है???? बिना कंसेंट के आपने एक महिला की तस्वीर क्लिक की जो अपने घर में बैठी है और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर दिया. आप लोग किसी क्रिमिनल से कम नहीं है. शर्मनाक है ये हरकत.

Share this article