एक वक्त था जब बॉलीवुड में भट्ट ब्रदर्स- महेश भट्ट और मुकेश भट्ट (Bhatt Brothers - Mahesh Bhatt And Mukesh Bhatt) का राज चलता था. भट्ट ब्रदर्स ने एक साथ मिलकर बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि एक वक्त समय ऐसा आया जब जब दोनों के बीच रिश्ते खत्म हो गए. उनकी पार्टनरशिप टूट गई. भट्ट ब्रदर्स के व्यक्तिगत रिश्ते ने एक दर्दनाक मोड़ पर आकर दम तोड़ दिया.

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बड़ा जबरदस्त खुलासा किया. खुलासा करते हुए मुकेश भट्ट ने अपना दर्द जाहिर किया और कहा कि उन्हें सगी भतीजी आलिया भट्ट की शादी में आमंत्रित नहीं किया गया. और उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा बुरा लगा था.

लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने कहा- अगर मैं कहूं कि मुझे बुरा नहीं लगा तो सुनने में यह बहुत अजीब लगेगा. बेशक मुझे बुरा लगा. मैं आलिया और शाहीन से बहुत प्यार करता हूं. इसलिए जब आलिया की शादी हुई तो मैंने सोचा कि मेरी बच्ची की शादी है. मैं आलिया भट्ट की शादी में जाना चाहता था. पर मुझे अपने बड़े भाई महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट की शादी का न्योता नहीं मिला था.

राहा कपूर से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए मुकेश भट्ट ने ये भी बताया- जब मुझे पता चला कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है और उसे बेटी हुई है तो मेरी आंखें तरस गईं राहा को देखने के लिए. लेकिन अभी तक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर से भी अभी तक तक मुलाकात नहीं हुई है. अब तो वो तीन साल की हो गई है.

मैंने भी आलिया भट्ट से मिलने की कोशिश नहीं की. क्योंकि मैं आलिया को किसी अजीब स्थिति में नहीं डालना चाहता था कि उसे पिता महेश भट्ट क्या सोचेंगे. इतना ही नहीं मैने आज तक अपनी आलिया को भी उसकी शादी होने और मां बनने पर मैसेज तक नहीं किया है.

