Close

बिपाशा की लाडली देवी हुईं 3 साल की, कपल ने दुबई में एक्स्ट्रा स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया देवी का बर्थडे, दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक (Bipasha Basu’s Little Star Devi Turns 3: Couple celebrate Devi’s Special Day In Dubai, Share Glimpse Of Birthday Celebration)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से प्यारी सी बेटी देवी (Devi) के पैरेंट्स बने हैं तब से वे पैरेंटहुड का हर पल एन्जॉय कर रहे हैं और देवी के साथ बेस्ट मोमेंट्स जी रहे हैं. 

12 नवंबर को 3 साल की (Devi turns 3) हो गई हैं और देवी का 3rd बर्थडे (Devi's 3rd birthday) सेलिब्रेट करने के लिए बिपाशा और करण दो दिन पहले ही मालदीव्स पहुंच गए थे, जहां वो अपनी लाडली देवी संग लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स एंजॉय कर रहे हैं और लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. कपल ने 3 साल पहले बेबी गर्ल को वेलकम किया था. और कल यानी 12 नवंबर को उनकी लिटिल प्रिंसेस देवी तीन साल की हो गई और हर बार की तरह इस बार भी देवी के बर्थडे को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने में बिपाशा और करण ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

देवी का 3rd बर्थडे सेलिब्रेट करने बिपाशा और करण दुबई वेकेशन पर हैं, जहां उन्होंने वाटरपार्क और अक्वा एडवेंचर वर्ल्ड में  देवी का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. यहां पहले उन्होंने वाटरपार्क में खूब मस्ती की, जिसकी झलक बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में (Bipasha Basu's shares glimpse of Devi's birthday celebration) शेयर की है. तीनों को पूल और स्लाइड्स एन्जॉय करते देखा जा सकता है. 

इससे पहले कपल ने बर्थडे मॉर्निंग को भी खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस दौरान तीनों एक जैसा टीशर्ट में नज़र आए, जिसपर 'देवी हुई 3 की' लिखा था. तीनों ने बर्थडे मॉर्निंग पर खूब डांस किया और देवी के साथ मस्ती भी की.

शाम को देवी के बर्थडे के लिए उन्होंने अक्वा एडवेंचर वर्ल्ड को चुना, जहां देवी अक्वा लाइफ और लाइव मरमेड को देखकर एक्साइटेड और खुशी से उछलती नज़र आईं. 

बिपाशा ने देवी की एक कैंडिड तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो होटल लॉबी में वॉक करती दिखाई दे रही हैं. रोज़ एम्बलिशमेंट वाले वाइट फ्रॉक और बालों में क्यूट बो लगाए देवी सच में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. 

इसके अलावा बिपाशा ने स्पेशल टीम वाला थ्री टियर बर्थडे केक की झलक भी दिखाई, जिसमें वो देवी और केक के साथ तस्वीर क्लिक कराते दिख रही हैं. यह बर्थडे सेलिब्रेशन दिखाता है कि कपल अपनी बेटी के लिए हर बर्थडे को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. 

फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और देवी को बर्थडे विश कर रहे हैं. बिपाशा की ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है.

Share this article