
कहते हैं हाथ की रेखाएं कई बार हमारी क़िस्मत पलट देती है. कभी हमारे नाम, काम के साथ-साथ हमारे बर्थ डेट भी बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. एस्ट्रोलॉजर आशुतोष जी बता रहे हैं कि हमारे ख़ास सितारों के लिए कैसा रहेगा साल 2026. चूंकि इस साल भारत पर मंगल दशा रहेगी, तो इसका प्रभाव देश के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी रहेगा.
बॉलीवुड के लिए 2026 बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. जहां सोलो स्टारर फिल्मों को कामयाबी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, वहीं मल्टी स्टारर फिल्में सुपरहिट रहेंगी. वैसे अगस्त 2026 के बाद का समय फिल्मी सितारों के लिए राहत भरा रहेगा. कई बेहतरीन फिल्में देखने मिलेगी.
बादशाह शाहरुख खान के लिए साल 2026 बेहद ख़ास रहेगा. वही हाल जेंज़ी स्टार्स के भी रहेंगे. वे रातोंरात छा जाएंगे. जिस तरह अपनी पहली ही फिल्म ‘सियारा’ से अहान पांडे लोगों के दिलो-दिमाग़ पर पूरी तरह से छा गए थे. अपनी पहली ही फिल्म ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया.

सियारा के गानों ने ऑडियंस पर इस कदर जादू किया बड़े तो बड़े बच्चों के ज़ुबां पर भी सियारा तू तो बदला नहीं... गाने का नशा छाने लगा. फेमस कॉमेडियन भारती सिंह के लाड़ले लक्ष्य यानी गोला पर तो इसका ख़ूब असर देखने मिला. भारती अक्सर गोले के इस गाने को लेकर दीवानगी के वीडयोज़ अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर पोस्ट करती रही थीं.

23 दिसंबर के जन्मे अहान पांडे के सितारे बुलंदियों पर हैं. वे अपनी मां के बेहद क़रीब हैं. इसका प्रभाव भी करियर पर रहेगा. साल 2026 में फिल्मों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. वैसे व्यक्तिगत तौर पर उन्हें अपनी दुनिया में रहना पसंद है. लेकिन अक्टूबर 2026 के बाद कामयाबी उनके कदम चूमेगी. तीस की उम्र के बाद उनका करियर बूम पर होगा.
यह भी देखें: जानें 'द ताज स्टोरी' मूवी से जुड़ी दिलचस्प बातें इसके निर्देशक तुषार अंबरीश गोयल से 'मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट में
‘सियारा’ फिल्म में अहान पांडे की कोस्टार अनीत पड्डा के अभिनय और मासूमियत को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया. जिस तरह ‘लव स्टोरी’ फिल्म से कुमार गौरव और विजएता पंडित अपनी पहली ही फिल्मों से सुपरस्टार बन गए थे, कमोबेश वही हाल अहान-अनीत के साथ भी रहा. अनीत अपने पापा से क्लोज़ हैं और उन्हें हेल्थ इश्यू का सामना करना पड़ेगा. उनका मूड भी काफ़ी स्विंग होता है.

जहां सलमान खान पिता बनने के इच्छुक होंगे, वहीं जाह्नवी कपूर भी अपने कुछ निर्णय से चौंकाएंगी... स्टार्स से जुड़े और भी दिलचस्प खुलासे जानने के लिए देखें मेरी सहेली का यह पॉडकास्ट...
Photo Courtesy: Social Media
