Close

कार्तिक आर्यन के घर जल्दी ही बजेगी शहनाई, लाडली बहन लेने जा रही हैं सात फेरे, बहन की शादी की तैयारियों में जुटे एक्टर (Good News! Kartik Aaryan’s Sister Dr Kritika Tiwari To Tie The Knot Soon, Actor Managing Dates To Be With Family)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म की तो 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 25 दिसंबर यानि क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म को लेकर तो कार्तिक एक्साइटेड हैं ही, एक और गुड न्यूज़ (Good News from Kartik Aaryan) है, जिसको लेकर कार्तिक बेहद एक्साइटेड हैं. उनके घर शहनाई बजनेवाली है और फ़िल्म के प्रमोशन के साथ ही कार्तिक शादी की तैयारियों में भी जुट गए हैं.

जी हां, कार्तिक के घर से गुड न्यूज़ आ रही है. एक्टर की बहन, डॉक्टर कृतिका तिवारी (Kartik Aaryan’s Sister Dr Kritika Tiwari) ब्याह रचाने (Kartik Aaryan’s Sister's wedding) जा रही हैं. खबरों के अनुसार कार्तिक के बहन की शादी इसी साल दिसंबर में होने वाली है. इसको लेकर एक्टर की फैमिली में सभी बेहद एक्साइटेड हैं.

शादी की सभी रस्में उनके होम टाउन ग्वालियर में ही की जाएंगी. चूंकि कार्तिक अपनी बहन डॉ कृतिका के बेहद क्लोज़ हैं, इसलिए बिजी शेड्यूल के बावजूद वो बहन की शादी की सारी तैयारियों में पर्सनली शामिल हो रहे हैं. इतना ही नहीं कार्तिक ने अगले महीने का अपना वर्क शेड्यूल भी इस तरह प्लान किया है कि वो इस बहन की शादी के मोमेंट पर परिवार के साथ पूरे टाइम मौजूद रह सकें.

कृतिका की शादी की सभी रस्में उनके होम टाउन ग्वालियर में ही की जाएंगी. शादी के लिए रस्में दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होंगी, जिसमें कार्तिक मौजूद रहेंगे. हालांकि शादी की डेट्स का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इनसाइड रिपोर्ट्स के अनुसार शादी दिसंबर में ही है.

बता दें कि कार्तिक अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं और उनकी शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कई खास मौकों पर वो बहन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. अपने कई इंटरव्यूज में भी वो बहन के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात कर चुके हैं. वो कह चुके हैं कि कृतिका सिर्फ उनकी बहन ही नहीं है, बल्कि उनके बेस्ट फ्रेंड भी हैं.

Share this article