क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पिछले 2 साल से एक ही डायट फॉलो (Following The Same Diet For Two Years) कर रहे हैं. हाल ही में एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में मर्डर एक्टर ने अपनी फूड हैबिट्स (Food Habits) का खुलासा किया.

फिल्म हक में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले इमरान हाशमी देखने में उतने ही फिट और हैंडसम हैं. अपनी फिटनेस का क्रेडिट एक्टर अपनी डायट को देते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने आश्चर्य जनक बात कही कि सुनने वाले भी हैरान रह गए.

इमरान ने मजाक हुए कहा- मेरे डायट रुटीन से मेरी वाइफ भी परेशान रहती हैं. मुस्कुराते हुए बोले कि मेरे डायट के बारे में मेरी वाइफ ने तो मुझे एक बार ये धमकी तक दे दी थी कि अगर मैंने अपना डायट रुटीन चेंज नहीं किया तो वे मुझे छोड़ देंगी.

फूड हैबिट्स के बारे में एक्टर ने कहा- पहले मैं क्विनोआ खाता था, लेकिन फिर क्विनोआ खाना बंद कर दिया और चिकन कीमा और शकरकंद खाना शुरू कर दिया. हालांकि ये खाना बहुत बोरिंग होता है, लेकिन पचने में आसान है और मेरे शरीर को हेल्दी और फिट रखता है.

इमरान ने ये भी कहा- मैं दिन में रोज़ाना दो बार खाना खाता हूं. और साल-दर-साल से रोजाना एक ही चीज़ खा रहा हूं. यह बहुत बोरिंग है. मैं चिकन कीमा खाता हूं, क्योंकि यह उबला हुआ होने की वजह से आराम से डाइजेस्ट हो जाता है. मैं सलाद और शकरकंद भी खाता हूं.

इमरान ने अपनी वाइफ के बारे में एक और बात बताई कि उनकी वाइफ को उनकी ये इस डाइट पसंद नहीं है. वो ये सब नहीं खातीं. एक्टर लगभग दो साल से इस डाइट को फॉलो कर रहे हैं. इस डायट की वजह से वह परेशान रहती हैं. यहां तक कि उनकी वाइफ उन्हें छोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं, जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है.

