बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की लिटिल प्रिंसेस देवी (Devi) 3 साल की हो गई हैं. कपल अपनी लाडली के बर्थडे को लेकर इतने एक्साइटेड रहते हैं कि अब उन्होंने देवी का बर्थडे बीच पर सेलिब्रेट (Devi's beach birthday celebration) किया है, जिसकी झलक बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये तस्वीरें और वीडियोज़ इतने प्यारे हैं कि इंटरनेट का क्यूटेस्ट फीड बने हुए हैं.


बिपाशा और करण जब से पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी दुनिया उनकी प्रिंसेस देवी ही बन गई है और दोनों अपना ज़्यादातर टाइम देवी के साथ ही बिताते हैं. वे पैरेंटहुड का हर पल एन्जॉय कर रहे हैं और देवी के साथ बेस्ट मोमेंट्स जी रहे हैं. कपल फिलहाल दुबई वेकेशन पर हैं, जहां वो देवी संग लाइफ का हर पल एंजॉय कर रहे हैं. कपल दुबई बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचा है.


हालांकि देवी का बर्थडे 12 नवंबर को था. 12 नवंबर को देवी 3 साल की (Devi turns 3) हो गई, लेकिन देवी के बर्थडे सेलिब्रेशन (Devi's 3rd birthday) का सिलसिला अभी भी जारी है. पहले बिपाशा और करण ने वाटरपार्क और अक्वा एडवेंचर वर्ल्ड में देवी का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया और अब उन्होंने अपनी लाडली का बीच बर्थडे मनाया, जिसकी झलक बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बिपाशा और करण ने समंदर किनारे ही अपनी बेटी के लिए एक प्यारी सी बीच पार्टी होस्ट की, जहां बेटी ने खूब मस्ती की. इस मौके पर देवी ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और प्यारी सी हेयर स्टाइल भी बनाई थी, जिसे उन्होंने पिंक रोजेज से डेकोरेट किया था. बीच पर ही पिंक बलून्स से बर्थडे डेकोरेशन किया गया था, जिसे देखकर देवी बेहद खुश नजर आ रही हैं.

बीच किनारे ही देवी ने बर्थडे केक भी कट किया और पापा के साथ खूब सारी मस्ती की, जिसके हर मोमेंट को बिपाशा ने कैमरे में कैद किया.

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल ने किस तरह हर फ्रेम में अपनी लाडली पर प्यार लुटाया है.

फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और देवी को बर्थडे विश कर रहे हैं. बिपाशा की ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है.
