Close

सोनम कपूर ने कन्फर्म की सेकंड प्रेगनेंसी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिए किलिंग पोज़, पति आनंद आहूजा ने लुटाया ‘चिक’ मॉम पर प्यार (Sonam Kapoor announces second pregnancy in style, Flaunts baby bump in new photo shoot, Husband Anand Ahuja showers love)

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के घर जल्द ही दूसरी बार किलकारी गूंजनेवाली है. दोनों जल्दी ही दूसरे बेबी को वेलकम करने जा रहे हैं. हालांकि उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी (Sonam Kapoor pregnancy) की न्यूज़ पिछले महीने ही सुर्खियों में आई थी, लेकिन सोनम ने अब तक प्रेग्नेंसी की न्यूज़ को कन्फर्म नहीं किया था.

Sonam Kapoor

लेकिन कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउन्स (Sonam Kapoor announces second pregnancy) कर दी है. फ़ैशनिस्टा सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेबी बंप (Sonam Kapoor flaunts baby bump) साफ नजर आ रहा है. 

Sonam Kapoor

सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो हॉट पिंक सूट में नज़र आ रही हैं, जिसमें वो चिक और स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में सोनम बेहद खूबसूरत तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- मदर यानी मां.  और इस तरह अपने फ़ैशनिस्टा अंदाज़ में ही सोनम ने सेकंड प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर दी है. 

Sonam Kapoor

जैसे ही सोनम ने सेकंड प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, फैंस और सेलेब्स द्वारा बधाई देने के सिलसिला शुरू हो गया. करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, भूमि पेडनेकर, पत्रलेखा कई सेलेब्स ने उन्हें काँग्रेचुलेट किया, लेकिन पति आनंद आहूजा का कमेंट सबका ध्यान खींच रहा है. पत्नी की प्रेग्नेंसी पर रिएक्ट करते हुए आनंद ने लिखा, 'बेबी मां... चिक मम्मा भी."

Sonam Kapoor

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद अगस्त 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. तब से, एक्ट्रेस अक्सर अपने मैटरनिटी जर्नी की झलक शेयर करती रहती हैं और एक डेडीकेटेड मां की भूमिका के साथ अपने ग्लैमरस ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी को भी बैलेंस करती रही हैं. वायु अब तीन साल के हो गए हैं और अब वो दूसरे बेबी को वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

Sonam Kapoor

Share this article