आप को जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को एक नया बॉडीगार्ड (New Bodyguard) मिल गया है. जी हां ये नया बॉडीगार्ड है उनका छोटा बेटा- जेह अली खान (Jeh Ali Khan). हाल ही में नन्हे जेह ने अपने पापा सैफ अली खान की फोटो क्लिक करने वाले पेपराजी (MediaMan) को उनकी फोटो खींचने से मना किया.

हाल ही में सैफ अली खान अपने दोनों बेटों तैमूर अली और जेह अली के साथ बांद्रा में कैजुअल शॉपिंग करते हुए स्पॉट हुए. एक्टर को अपने बच्चों के साथ देख कर मीडिया के लोग उनके आसपास जमा हो गए. लेकिन तभी नन्हे जेह का अपने पापा का प्रोटेक्टिव व्यवहार लोगों को दिखाई दिया. जेह का ऐसा बिहेवियर देखकर पेपराजी का दिन बन गया.

पेपराजी अकाउंट से शेयर किया एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शॉपिंग करने के बाद सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी कार की तरफ बढ़ते हैं. आउटिंग के दौरान सैफ कैजुअल लुक में नजर आए. जबकि तैमूर और जेह फुटबॉल की जर्सी पहने हुए दिखाई दिए.

शांत स्वभाव वाले तैमूर कार में बैठते हुए बहुत शांत दिखाई दिए. जबकि नन्हा जेह दौड़ते हुए आए और अपने पापा के आगे दोनों हाथ फैलाकर खड़े हो गए. ताकि वह पैपराज़ी को अपने पापा सैफ की फोटो क्लिक करने से रोक सके.

जेह कार में जाकर अपने पिता के बगल वाली सीट पर बैठ गए. फिर उसने अपने छोटे छोटे हाथ साइड मिरर पर रख दिए. बार-बार पैपराज़ी की तरफ उंगली हिलाकर उन्हें फ़ोटो या वीडियो न लेने का इशारा करने लगे.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस नन्हे जेह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जिस क्यूट तरीके से जेह ने अपने पापा सैफ अली खान को मीडिया की नजरों से प्रोटेक्ट किया.एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है - देखो कैसे एक छोटा बच्चा पेपराजी को कंसेंट के बारे में बता रहा है. दूसरे फैन ने लिखा - वह सिचुएशन को संभालते हुए बहुत क्यूट लग रहा है. तीसरे फैन ने लिखा- यह बहुत क्यूट है. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें.

वीडियो देखने के बाद अधिकतर फैंस को ऐसा भी लगा कि वह करीना कपूर की कॉपी है। इसलिए उन्होंने लिखा hai- छोटा बेटा करीना कपूर प्रो मैक्स है. एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह करीना का जब वी मेट वर्शन है. दूसरे फैन ने जेह को बेबो 2.0 वर्ज़न कहा.
