जब तक कुनिका सदानंद Kuncikaa Sadanand) ने बिग बॉस 19 (Big Boss 19) के घर के अंदर थीं, तब तक एक्ट्रेस ने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ कुमार सानू के साथ अपने अफेयर (Affair with Kumar Sanu) पर खुलकर बात की. लेकिन अब एक्ट्रेस शो से बाहर हो चुकी हैं. शो से बाहर आने के बाद कुनिका ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि घर के अंदर कुमार सानू के बारे में बात करने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

कुनिका सदानंद बिग बॉस-19 के घर से बाहर आ चुकी है. शो से बाहर आने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग अपने रिश्ते का सच बताया कि मैंने अपने रिश्ते के बारे में करीबन तीस साल तक बात नहीं की. मैंने आज तक इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया. सिर्फ बिग बॉस-19 में आने के बाद अपने और कुमार सानू के बारे में बात की.
कुनिका सदानंद से जानें बॉलीवुड से जुड़े और भी अनकहे सच. पूरे पॉडकास्ट को सुनने के लिए नीचे दिए गए मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट लिंक पर क्लिक करें-

रिश्तों के बारे में बात करते हुए कुनिका कहती हैं - कुमार सानू जी हों और दूसरों के साथ मेरे रिश्तों की बात करें तो, कभी-कभी मुझे दुख होता है कि काश वे अब मेरे साथ होते क्योंकि मैं अब बदल गई हूं. मुझे सच में उनके लिए बुरा लगता है क्योंकि मैं भी अपने इमोशनल उतार-चढ़ाव से जूझ रही थी.

मैं अपनी जिंदगी से गुजर रही थी, चाहे वह बचपन की परेशानियां हों, पर्सनल ट्रॉमा हों, टूटी शादी हो, और फिर मुंबई आने के बाद स्ट्रगल करना हो. वह सारी उथल-पुथल मेरे अंदर थी, और उस हालत में, मेरे रिश्ते उनके लिए भी चैलेंजिंग रहे होंगे. पर मुझे अपनी जिंदगी में किसी बात का अफसोस नहीं है. बिल्कुल भी नहीं.

कुनिका ने बताया कि जब हमारे रिश्ते की शुरूआत हुई तब वह कानूनी तौर पर शादीशुदा थे. लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे. हम दोनों साथ लिव इन में रहते थे. उस वक्त मेरी भी शादी नहीं हुई थी. फिर उनका किसी और से रिश्ता बन गया और इस वजह से मैंने इस रिश्ता को छोड़ दिया.

कुनिका ने ये भी बताया कि हमेशा से ही सलमान खान को मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता था. सलमान को इसलिए मालूम रहता कि हम साथ में सेट पर काम करते थे और वो बातें सुन लेते थे. उन्हें पता था कि मुझे किस पर क्रश था और किसके साथ मेरा असली रिश्ता था, जिसमें कुमार सानू जी भी शामिल थे.

बता दें कि कुनिका सदानंद ने दो शादियां की हैं, लेकिन दोनों शादियां असफल रहीं. एक्ट्रेस के दो बेटे हैं. पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की.
