Close

बिग बॉस 19 में कुमार सानू के साथ अपने अफेयर के बारे में बताने का कुनिका सदानंद को कोई पछतावा नहीं है, बोलीं – मेरा कोई इंटेंशन नहीं था (Kuncikaa Sadanand Does Not Regret Affair With Kumar Sanu Talking About It On Bigg Boss-19 was Nothing Intentional)

जब तक कुनिका सदानंद Kuncikaa Sadanand) ने बिग बॉस 19 (Big Boss 19) के घर के अंदर थीं, तब तक एक्ट्रेस ने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ कुमार सानू के साथ अपने अफेयर (Affair with Kumar Sanu) पर खुलकर बात की. लेकिन अब एक्ट्रेस शो से बाहर हो चुकी हैं. शो से बाहर आने के बाद कुनिका ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि घर के अंदर कुमार सानू के बारे में बात करने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है.

Kuncikaa Sadanand

कुनिका सदानंद बिग बॉस-19 के घर से बाहर आ चुकी है. शो से बाहर आने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कुनिका सदानंद ने कुमार सानू संग अपने रिश्ते का सच बताया कि मैंने अपने रिश्ते के बारे में करीबन तीस साल तक बात नहीं की. मैंने आज तक इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया. सिर्फ बिग बॉस-19 में आने के बाद अपने और कुमार सानू के बारे में बात की.

कुनिका सदानंद से जानें बॉलीवुड से जुड़े और भी अनकहे सच. पूरे पॉडकास्ट को सुनने के लिए नीचे दिए गए मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट लिंक पर क्लिक करें-

Kumar Sanu

रिश्तों के बारे में बात करते हुए कुनिका कहती हैं - कुमार सानू जी हों और दूसरों के साथ मेरे रिश्तों की बात करें तो, कभी-कभी मुझे दुख होता है कि काश वे अब मेरे साथ होते क्योंकि मैं अब बदल गई हूं. मुझे सच में उनके लिए बुरा लगता है क्योंकि मैं भी अपने इमोशनल उतार-चढ़ाव से जूझ रही थी.

Kuncikaa Sadanand

मैं अपनी जिंदगी से गुजर रही थी, चाहे वह बचपन की परेशानियां हों, पर्सनल ट्रॉमा हों, टूटी शादी हो, और फिर मुंबई आने के बाद स्ट्रगल करना हो. वह सारी उथल-पुथल मेरे अंदर थी, और उस हालत में, मेरे रिश्ते उनके लिए भी चैलेंजिंग रहे होंगे. पर मुझे अपनी जिंदगी में किसी बात का अफसोस नहीं है. बिल्कुल भी नहीं.

Kumar Sanu

कुनिका ने बताया कि जब हमारे रिश्ते की शुरूआत हुई तब वह कानूनी तौर पर शादीशुदा थे. लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे. हम दोनों साथ लिव इन में रहते थे. उस वक्त मेरी भी शादी नहीं हुई थी. फिर उनका किसी और से रिश्ता बन गया और इस वजह से मैंने इस रिश्ता को छोड़ दिया.

Kuncikaa Sadanand

कुनिका ने ये भी बताया कि हमेशा से ही सलमान खान को मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता था. सलमान को इसलिए मालूम रहता कि हम साथ में सेट पर काम करते थे और वो बातें सुन लेते थे. उन्हें पता था कि मुझे किस पर क्रश था और किसके साथ मेरा असली रिश्ता था, जिसमें कुमार सानू जी भी शामिल थे.

Kuncikaa Sadanand

बता दें कि कुनिका सदानंद ने दो शादियां की हैं, लेकिन दोनों शादियां असफल रहीं. एक्ट्रेस के दो बेटे हैं. पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की.

Share this article