Close

फिल्म समीक्षा: तेरे इश्क में- जलाती, हंसाती पर इश्क़ का जुनून रुलाती भी है… (Movie Review: Tere Ishk Mein)

Tere Ishk Mein

धनुष के इश्क़ का तीर इस तरह चला कि उनके फैंस को दीवाना कर गया. एकतरफ़ा प्यार का दर्द, मोहब्बत का जुनून, चाहत कि आग इंसान को इस कदर भी जला सकती शायद आपने सोचा भी ना हो!..

https://www.instagram.com/reel/DPQUv_vCDaQ/?igsh=MWNscnN3bmwzaW1odg==

Tere Ishk Mein

पहली बार धनुष और कृति सेनॉन की जोड़ी पर्दे पर क्या आई धमाल कर गई. मुक्ति (कृति) अपना थीसिस पूरा करने, टीचर्स-प्रोफेसर को यह साबित करने के लिए कि काउंसलिंग, प्यार और समझदारी से बिगड़ैल शख़्स को सुधारा जा सकता है, शंकर (धनुष) के संपर्क में आती है. वह सही है साबित करने के लिए शंकर को सुधारने का टारगेट लेती है.

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे का हॉट लुक फैंस को दीवाना कर रहा… (Ananya Panday’s Hot Look Is Driving Fans Crazy…)

लेकिन इस अनोखे सफ़र में शंकर कब मुक्ति को प्यार करने लगता है, मुक्ति अपनी पढ़ाई, प्रयोग और लक्ष्य में इस कदर उलझी रहती है कि वह शंकर के इस जुनून को देख ही नहीं पाती. लेकिन शंकर प्यार में बढ़ता चला जाता है, वो जलता है और उस आक्रोश में सारी दुनिया को जला देने का उन्माद भी रखता है.

Tere Ishk Mein

पूरी फिल्म में धनुष और कृति की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यार लगती है.

धनुष के पिता बने प्रकाश राज भी अपनी भावनाओं और अभिनय से बेहद प्रभावित करते हैं, ख़ासकर पिता-पुत्र की तमिल में बात करते हुए लड़ना-झगड़ना, नाचना-गाना, ख़ुशिया मनाना एक अलग ही समां बांध देता है.

Tere Ishk Mein

इसके अलावा आशीष वर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, परमवीर सिंह चीमा, विनीत कुमार सिंह, तोता रॉय चौधरी, वीरेन बर्मन, जसजीत, माहिर मोहिउद्दीन, सुशील दहिया, रेडिन किंग्सले, मोहम्मद जीशान अय्यूब, जया भट्टाचार्य और चितरंजन त्रिपाठी सभी ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.

Tere Ishk Mein
Tere Ishk Mein
Tere Ishk Mein

नीरज यादव और हिमांशु शर्मा की कहानी-पटकथा और संवाद प्रभावित करते हैं. टी-सीरीज़ के बैनर तले ए. आर. रहमान का संगीत जादू बिखेरता है.

Tere Ishk Mein

इरशाद कामिल के गीतों में गहराई है. अरिजीत सिंह, शिल्पा राव, सुखविंदर सिंह व शंकर महादेवन के सुमधुर आवाज़ गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं.

Tere Ishk Mein

सुनील रॉड्रिक्स का एक्शन कमाल का है. तुषार कांति रे की सिनेमाटोग्राफी लाजवाब है, दिल्ली और बनारस को ख़ूबसूरती से दिखाया गया है.

Tere Ishk Mein

हेमल कोठारी और प्रकाश चंद साहू को थोड़ी और एडिटिंग करनी चाहिए थी. क़रीब तीन घंटे की यह फिल्म दर्शकों के धैर्य की भी ख़ूब परीक्षा लेती है. वैसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनी 'तेरे इश्क में' लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है.

Tere Ishk Mein

यूं लगता है निर्देशक आनंद एल. राय को एकतरफ़ा प्यार, दिलजले, काशी-बनारस से ख़ास लगाव रहा है, तभी‌ तो उनकी 'रांझणा' की अगली कड़ी महसूस होती है 'तेरे इश्क में'.

Tere Ishk Mein

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा निर्मित यह फिल्म टूटे दिलवालों को ख़ास पसंद आएगी इसमें कोई दो राय नहीं. प्यार, टॉक्सिक रोमांस, इमोशंस, एक्शन, ट्रेजेडी... कलाकारों की अदाकारी एक अलग ही लेवल पर फिल्म को लेकर जाती है.

- ऊषा गुप्ता

Tere Ishk Mein
Tere Ishk Mein

https://www.instagram.com/reel/DRCnCRxjIXN/?igsh=MWxicTJjaDY4bzdoZw==

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर की इन दिलचस्प बातों में गहराई भी है और ज़िंदगी जीने का फ़लसफ़ा भी… (These interesting things about Anupam Kher have depth and also a philosophy of life…)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article