Close

‘मैंने अपना एक छोटा सा पार्ट खो दिया है…’ तान्या मित्तल को बॉडी शेम करके ट्रोलर के निशाने पर आईं जेमी लीवर, लिया सोशल मीडिया से ब्रेक (Jamie Lever announces social media break after backlash over Tanya Mittal mimicry: I’ve lost a small part of myself)

जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी और मिमिक्री आर्टिस्ट जेमी लीवर (Jamie Lever) कॉमेडी शोज और मिमिक्री वीडियो से फैंस को हमेशा हंसाती रहती हैं. उनकी कॉमेडी लोगों को पसंद भी आती है. लेकिन क्रिसमस के दिन उन्होंने फैंस को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक (Jamie Lever announces social media break) लेने का ऐलान किया है और लंबा चौड़ा नोट लिखकर अपना इमोशन भी शेयर किया है. ये फैसला उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बाद लिया है.

उनकी ये ट्रोलिंग बिग बॉस फेम तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की मिमिक्री Jamie Lever faces backlash over Tanya Mittal mimicry) के बाद झेलनी पड़ी. दरअसल कुछ हफ्ते पहले जेमी लीवर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह तान्या मित्तल की मिमिक्री (Tanya Mittal mimicry) करती हुई नज़र आई थीं. वीडियो में उनकी मिमिक्री इतनी रियल थी कि वो तान्या के जैसे एक्सप्रेशन देती और उनकी तरह रोती दिखाई दीं. हालांकि जेमी की मिमिक्री शानदार थी, लेकिन तान्या मित्तल के फैंस को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. वो इतने नाराज हो गए कि जेमी की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग करने लगे.

आखिरकार इस ट्रोलिंग और नेगेटिविटी से तंग आकर जेमी लीवर (Jamie Lever) ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  जो लोग मुझे सच में जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और कितनी सच्चाई से अपना काम करती हूं.  मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये मौका मिला कि मैं दूसरों को खुशियां दे सकूं. बरसों से मिले प्यार के लिए मैं जितना थैंक्यू कहूं कम होगा. लेकिन इस जर्नी से मैंने एक और चीज सीखी है कि सभी आपको चियर नहीं करेंगे और ना आपके साथ हंसेंगे. हाल ही में जो हुआ उसके बाद लग रहा है कि मैंने अपना एक छोटा पार्ट खो दिया. यह रिफ्लेक्शन से आ रहा है ना कि गुस्से से."

जेमी ने आगे लिखा, "मुझे अपना काम बहुत पसंद है और मैं हमेशा लोगों को एंटरटेन करती रहूंगी. फिलहाल मैं थोड़ा ब्रेक ले रही हूं रेस्ट और रिसेट करने के लिए. अगले साल फिर मिलते हैं. आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सपोर्ट के लिए हमेशा धन्यवाद."

हालांकि जेमी का सोशल मीडिया से ब्रेक लेना उनके फैंस को अखर रहा है और वो कॉमेंट करके उनके लिए प्यार जता रहे हैं और उन्हें बेस्ट कॉमेडियन बता रहे हैं. बता दें कि जेमी के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी कॉमेडी को लोग इतना पसंद करते हैं कि उनकी हर रील को मिलियन्स व्यूज मिलते हैं.

Share this article