क्रिसमस (Christmas 2025) के मौके पर 25 दिसंबर को पूरा देश सेलिब्रेशन के मूड में दिखाई दिया. आम लोग ही नहीं, बल्कि पूरा देश जश्न में डूबा दिखाई दिया. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी मायके और ससुराल में क्रिसमस सेलिब्रेट (Alia Bhatt's Christmas celebration) किया. उन्होंने अपने नए घर में भी क्रिसमस पार्टी रखी, जिसकी कई सारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राहा भी नज़र आ रही हैं, जिनकी क्यूटनेस देखकर फैंस के दिन बन गया है.

आलिया भट्ट पिछले महीने ही अपने 250 करोड़ के आलीशान घर में शिफ्ट हुई हैं. हाल ही में उन्होंने गृह प्रवेश की तस्वीरें भी शेयर की थीं और राहा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. अब उन्होंने अपने नए घर में पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी पूरी फैमिली साथ नज़र आई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor), ननद रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor), राहा (Raha Kapoor) और बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) सबने क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर खूब सारी तस्वीरें क्लिक कराईं.

एक फ़ोटो में आलिया ने मां सोनी राज़दान (Soni Razdan) और शाहीन भट्ट के साथ क्रिसमस ट्री के सामने पोज़ दिया, तो दूसरे में रणबीर के साथ रोमांटिक होती दिखीं.

तीसरी तस्वीर में आलिया और शाहीन के साथ राहा भी दिखाई दे रही हैं. रेड चेक्स वाली ड्रेस, दो पोनीटेल, हाथों में रेड नेल पेंट... इस तस्वीर में पूरी लाइमलाइट राहा ही लूट ले गईं. इसके अलावा एक तस्वीर में राहा क्रिसमस ट्री की ड्राइंग करती भी नज़र आईं.

एक तस्वीर में आलिया ने पति रणबीर के अलावा सास नीतू, ननद रिद्धिमा और भांजी समारा साहनी के साथ भी पोज दिया है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "प्यार में लिपटा क्रिसमस 2025."

इसके अलावा नीतू कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहा अपनी दादी और आलिया-रणबीर के साथ पोज़ दे रही हैं. हालांकि राहा का चेहरा इमोजी से ढंक दिया गया है, फिर भी सबकी निगाहें राहा से हट ही नहीं रही हैं.

फैंस अब इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी पोस्ट करके मेरी क्रिसमस लिख रहे हैं.

