Close

सनी देओल और बॉबी देओल होस्ट करेंगे अपने दिवंगत पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग (Sunny Deol-Bobby Deol To Host Special Screening Of Last Film Dharmendra ‘Ikkis’)

बॉलीवुड के हीमैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Veteran Dharmemdra) बेशक अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस (His Last Film Ikkis) 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. धर्मेंद्र के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत इमोशनल है.

धर्मेंद्र से जुड़े और भी कहे अनकहे किस्से जानने के लिए क्लिक करें मेरी सहेली के पॉडकास्ट लिंक पर -

बॉलीवुड के दिग्गज और मोस्ट हैंडसम एक्टर धर्मेंद्र ने इसी साल बीते नवंबर में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र के जाने के गम से दुखी उनकी फैमिली और फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.

89 साल वर्षीय धर्मेंद्र पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही फ्रंट पर बेहद एक्टिव थे. उनकी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके बेटे सनी और बॉबी देओल इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे.

भारत के सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र विजेता रहे अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बनी ये फिल्म बायोपिक है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने की वजह से 'इक्कीस' देओल परिवार के लिए बहुत खास है. इसलिए देओल फैमिली इस फिल्म को लेकर बहुत इमोशनल भी है. सनी देओल और बॉबी देओल अपने पापा को आखिरी बार सिनेमा के बड़े पर्दे पर देखने के लिए इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक- इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग अगले हफ्ते मुंबई में होने वाली है. लेकिन ये स्पेशल स्क्रीनिंग किस दिन होगी अभी तक ये क्लियर नहीं है.

फिल्म इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि 'मैं अक्टूबर में उनसे मिलने गया था. उस समय उनकी तबियत ठीक थी, लेकिन सेहत बहुत अच्छी नहीं थी. उन्होंने पहला हाफ देख लिया था और दूसरे हाफ का इंतजार कर रहे थे. मैं चाहता था कि वो पूरी फिल्म देखें मगर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. वे इस संसार को छोड़कर चले गए.

Share this article