Close

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सेलिब्रेट किया बेटी सरायाह का फर्स्ट क्रिसमस, फैंस को दिखाई अपने ‘लिटिल मिस क्लॉज’ की झलक (Kiara Advani and Sidharth Malhotra celebrate daughter Saraayah’s first Christmas, give fans a glimpse of ‘little Miss Claus’)

न्यू मॉम कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी सरायाह के फर्स्ट क्रिसमस सेलिब्रेशन (Daughter Saraayah's First Christmas) को कुछ दिल को छू लेने वाली झलकियां दिखाई हैं.

अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए साल 2025 का क्रिसमस बहुत खास था. कपल इसी साल प्यारी से बेटी के पैरेंट्स बने हैं. कपल ने क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी सरायाह के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक दिल छू लेने वाली झलक को शेयर करके क्रिसमस 2025 को और भी खास बना दिया.

स्टार कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी सरायाह के फर्स्ट क्रिसमस की एक झलक शेयर कर फैंस को खास ट्रीट दी है. इस लेकिन प्राइवेट मोमेंट को कपल ने बहुत ही personal रखा है.

कियारा ने इंस्टा स्टोरी में बेबी सारायाह की एक क्लोज-अप फोटो शेयर की, जिसमें बेबी गर्ल ने लाल वेलवेट का आउटफिट में दिख रही है. जिस पर गोल्डन कढ़ाई में 'माई फर्स्ट क्रिसमस' लिखा है. तस्वीर में Baby गर्ल के सिर्फ छोटे हाथ और ठोड़ी दिख रही है.

कियारा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मेरी छोटी मिस क्लॉज़ की तरफ से मैरी क्रिसमस. कपल द्वारा शेयर किए गए एक शॉर्ट वीडियो क्लिप में खूबसूरत क्रिसमस ट्री कस्टमाइज तरीके से डेकोरेट और चमकता हुआ दिखाई दे रहा है. क्रिसमस ट्री पर रेड कलर के बॉल्स पर 'सिड', 'कियारा' और 'सरायाह' नाम लिखे हुए है.

बता दें कि साल 2025 का क्रिसमस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बेटी का पहला क्रिसमस था. और कपल ने ने इस दिन को स्पेशल और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.लेकिन कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक बेटी का फेस लोगों को रिवील नहीं किया है.

Share this article