Close

शादी से पहले कर लें ये 7 ज़रूरी काम (Do these 7 important things before marriage)

शादी जीवन का एक बहुत बड़ा फ़ैसला होता है, इसलिए हर किसी को इस बंधन में बंधने से पहले कुछ महत्वपूर्ण काम ज़रूर कर लेने चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह का अफ़सोस न हो.

शादी का मतलब सिर्फ़ अच्छे महंगे कपड़े, ज्वेलरी, लहंगा ही नहीं है, बल्कि शादी के बाद बहुत सी ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं, जिन्हें निभाना होता है. कुछ नए रिश्ते जो पसंद हों या न हों, उन्हें भी पति के साथ निभाना ही पड़ता है. आप घर की चाहे सबसे छोटी और लाड़ली बेटी क्यों न हों, लेकिन बाद में आप किसी के घर की बहू हो जाएंगी और इसके लिए आपको ख़ुद को तैयार करना होगा. इसलिए पहले से ही ख़ुद को थोड़ा-थोड़ा तैयार करें. आपको अपने बाबुल का घर छोड़कर किसी नए घर में एडजस्ट भी करना है, रूम किसी के साथ शेयर भी करना है, इसलिए इन सब बातों का ख़्याल रखें.

हेल्थ चेकअप कराएं

माना शादी के बाद ससुराल भी आपका अपना ही घर होगा, लेकिन फिर भी आप किसी नए जगह जा रही हैं, तो अगर सारी प्रॉब्लम का इलाज हो सकता है तो करा लेने में बुराई क्या है. अगर आपका विटामिन बी 12 कम है, विटामिन डी कम है, आयरन कम है या सिर में डैंड्रफ से परेशान हैं, दांतों में कुछ परेशानी है, वीकनेस है, हॉर्मोन्स इंबैलेंस हैं और आप सब जानते हुए भी इन बीमारियों का इलाज करवाने को टालती आ रही हैं, तो अब ऐसा ना करें.

अपने एक्स को भूल जाएं

अगर आप इस शादी से पहले किसी रिलेशनशिप में थीं और किसी वजह से शादी नहीं हो सकी, तो कोई बात नहीं. नई ज़िंदगी बांहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रही है. लेकिन यहां भी आपको समझदारी दिखानी होगी. आपका एक्स कैसा था, वो आपके लिए क्या करता था, उसके साथ आप कितनी ख़ुश थीं... ये सब बातें जितना जल्दी भूल जाएं, उतना ही अच्छा है. अपने एक्स से अपने भावी जीवनसाथी की तुलना करने की ग़लती बिल्कुल ना करें. जो भी था, वो आपका पास्ट था. उससे आज की रियलिटी का कोई लेना-देना नहीं है. उसका नाम भी अब किसी के सामने नहीं लेना, इसी में आपकी भलाई है.

छोटी-छोटी बातों के लिए पैरेंट्स पर डिपेंड होना छोड़ दें

हर छोटी-बड़ी बात के लिए मां को आवाज़ लगाना, अपना कोई फ़ैसला ख़ुद ना लेना, अपने सब काम घरवालों से हक़ से करवाना... ये सब आपको अब कम करना होगा, क्योंकि शादी के बाद आप दोनों को अपनी ख़ुद की छोटी सी दुनिया बनानी होगी. हर छोटी परेशानी या ़फैसले के लिए माता-पिता के पास भागना आपके वैवाहिक जीवन को कमज़ोर करती है. अपनी समस्याओं को आपसी बातचीत से सुलझाना सीखना होगा. अपने रिश्ते को पहली प्राथमिकता देनी होगी.

एक-दूसरे का भरोसा बढ़ाएं

रिश्ता भरोसे पर टिका होता है. शादी से पहले आपके पास वक़्त होता है कि आप अपने रिश्ते को मज़बूत बनाएं, इसके लिए एक-दूसरे पर भरोसा करने की शुरुआत शादी से पहले ही शुरू कर दें. एकर-दूसरे को वक़्त दें और समझने की कोशिश करें. विश्‍वास करना सीखें. आप पहले कितनी भी शक्की मिज़ाज और जल्दी से भरोसा ना करनेवाली ही क्यों ना हों, लेकिन ये बात अलग है. ये आपकी शादी का मामला है. इसलिए पॉजिटिविटी के साथ ही आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ें: अरेंज मैरिज से पहले पूछ लें ये 12 बातें, वरना पड़ सकता है पछताना (Ask these 12 things before an arranged marriage, or you might regret it)

सोशल मीडिया का जुनून

अगर आपको भी हर वक़्त ऑनलाइन रहना पसंद है, घंटों आप रील्स देखने में बिताती हैं, कहीं जाने का अपडेट तुरंत सोशल मीडिया पर डालती हैं. आप ख़ुद रील्स बनाने में पूरा दिन बिता देती हैं. तो थोड़ा संभल जाएं. ज़रूरी नहीं, आपकी ये बातें सामनेेवाले को पसंद आएं. हर निजी बात को ऑनलाइन डालना आपके वास्तविक रिश्ते को नुक़सान पहुंचा सकता है. शादी करने जा रही हैं, तो वर्चुअल दुनिया से निकलकर वास्तविक दुनिया में आएं और अपने घरवालों के साथ टाइम स्पेंड करने के बारे में सोचें. इससे आपको आनेवाली ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ सीखने में मदद मिलेगी.

मिलकर करें शादी की तैयारी

शादी आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए बड़ा मौक़ा है. हर किसी को अपनी शादी की उत्सुकता होती है. इसलिए मिलकर शादी की तैयारी करें. शादी की ख़रीदारी साथ ही करें. अपनी पसंद-नापसंद एक-दूसरे से शेयर करें. एक-दूसरे की पसंद को जानने का भी ये अच्छा मौक़ा है. साथ ही दूसरे की पसंद की रिस्पेक्ट भी करें. आप दोनों के टेस्ट बिल्कुल अलग हो सकते हैं, पर इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप सामनेवाले की पसंद को बेकार समझ लें. हो सकता है उसके लिए आपकी पसंद बेकार हो. शादी की शॉपिंग अपने ससुरालवालों के साथ करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखें, ताकि बाद में इन बातों को लेकर दूरी या मनमुटाव ना हो, जैसे- अक्सर शादी के लहंगे पर मनमुटाव ज़रूर हो जाता है. इसलिए अगर ये आपका ख़ास दिन है, तो आपके पार्टनर की फैमिली जैसे सास-ननदों के लिए भी ख़ास है, इसलिए उनकी पसंद को भी अहमियत दें. अगर उनका दिलाया लहंगा आपको कम पसंद आया है, तो कोई बात नहीं, आप उसमें कुछ मिक्स मैच करके अच्छा कर लें. जैसे उसके साथ ज्वेलरी या दुपट्टा कुछ अलग और हैवी ले लें. उसमें कुछ अपनी पसंद का भी तड़का लगा दें, इससे सबके मन की हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आपके रिश्ते को कमज़ोर कर सकती है साथी का मज़ाक उड़ाने की आदत (The habit of making fun of your partner can weaken your relationship)

विवाह के बंधन को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है, इसलिए पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे पर विश्‍वास, सहनशीलता और समझदारी बनाए रखें, क्योंकि यही बातें एक सफल विवाह की नींव रखती हैं, अत: इन्हें शादी से पहले ही अपनाना शुरू करें. दोनों हर पल एक-दूसरे का साथ दें और विश्‍वास बनाकर चलें, तो वैवाहिक जीवन हमेशा सुखी रहेगा.

- शिखा जैन

important things before marriage

Share this article