बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 50 की उम्र में भी अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस की धडकनें तेज़ कर देती है. उनका किलर और स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहता है. फिटनेस फ्रीक मलाइका अपने सिजलिंग लुक को लेकर तो चर्चा में बनी ही रहती हैं, उनकी लव लाइफ के किस्से भी लोगों की ज़ुबान पर बने रहते हैं. जिस तरह से वो अपने रिलेशनशिप (Malaika Arora on love affairs) को खुल्लम खुल्ला एक्सेप्ट करती हैं, उसे लेकर उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन मलाइका इस बारे में और अपनी लाइफ के बारे में बिंदास बोलती हैं. अब उन्होंने कहा है कि कम उम्र में शादी (Malaika Arora on marriage) करना उनकी गलती थी. उन्होंने युवाओं को भी सलाह दी है कि कम उम्र में शादी न करें.

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अरबाज़ (Arbaaz Khan) संग अपनी शादी और उस फैसले पर खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि वो यंगस्टर्स को क्या एडवाइज देना चाहेंगी, इस पर मलाइका ने कहा, "प्लीज कम उम्र में शादी करने की गलती न करें. हां शादी करके कुछ खूबसूरत बातें भी हुई हैं, बेस्ट चीज़ थी मैं काफी उम्र में मां बन गई. लेकिन शादी से पहले जिंदगी को जीना, अनुभव हासिल करना और खुद को समझना बेहद जरूरी है. सेट्ल डाउन होने से पहले इमोशनली, फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनें."

मलाइका अरोड़ा ने साल 1997 में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान के साथ शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी हुआ लेकिन शादी के 20 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. इसके लिए मलाइका को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी.

मलाइका ने तलाक पर बात करते हुए कहा- "मुझे न केवल पब्लिक से, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी बहुत आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा. उस समय मुझसे मेरे सभी फैसलों के बारे में सवाल किए गए थे. लेकिन मैं अपने फैसलों पर अडिग रही. मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा।लेकिन मुझे यह पता था कि मुझे अपने जीवन में वह कदम उठाना ही होगा. मुझे लगता था कि मेरे लिए खुश रहना बहुत जरूरी है. कोई इस बात को नहीं समझता था. वो कहते थे कि आप अपनी खुशी को प्राथमिकता कैसे दे सकती हैं?"

मलाइका ने कहा कि शादी फेल होने के बाद भी उनका शादी से यकीन कम नहीं हुआ है. "मैं शादी में यकीन करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए ही बनी है. मैं कई रिश्तों में रही हूं. लेकिन मैं उनसे ऊब नहीं गई हूं. मुझे अब भी अपनी जिंदगी से प्यार है. मुझे प्यार का आइडिया बहुत पसंद है. मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना (Malaika Arora gives life advice) अच्छा लगता है. अगर ऐसा होता है कि मेरी लाइफ में प्यार दस्तक देता है तो मैं इसके लिए तैयार हूँ."

बता दें कि तलाक के बाद काफी समय तक मलाइका ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट किया, लेकिन उनका रिश्ता भी ज़्यादा नहीं चला. रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्ट्रेस अपने से काफी छोटे हर्ष मेहता (Harsh Mehta) को डेट कर रही हैं.
