Close

पंकज धीर के निधन के 80 दिन बाद बेटे निकितन को फिर आई पापा की याद, लिखा इमोशनल नोट: कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं लेकिन पल नहीं (Nikitin Dheer remembers father Pankaj Dheer, pens emotional, Writes- Some stories remain incomplete)

टीवी और फिल्मों के एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer), जिन्हें महाभारत में कर्ण का रोल करने के लिए ज़्यादा जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं हैं. 15 अक्टूबर,2025 को कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था.  उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे हुए 80 दिन बीत चुके हैं. लेकिन उनकी फैमिली उन्हें खोने के दर्द से उबर ही नहीं पा रही है. खासकर उनके बेटे एक्टर निकितन धीर (Nikitin Dheer) पापा को बहुत मिस कर रहे हैं और अक्सर पापा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं. एक बार फिर उन्हें पापा की याद (Nikitin Dheer remembers father Pankaj Dheer) आई है और सोशल मीडिया पर उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Nikitin Dheer and Pankaj Dheer

निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिता के साथ बिताए पलों को याद किया है और उस फिल्म के बारे में बताया है, जिसमें दोनों ने साथ काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल को छू लेनेवाला नोट (Nikitin Dheer pens emotional note for Pankaj Dheer) भी लिखा है और कहा है कि कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं.

Nikitin Dheer and Pankaj Dheer

निकितिन धीर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वे अपने पापा के साथ वैनिटी वैन में बैठे दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और पंकज धीर आईने के सामने बैठकर दोनों की फोटो क्लिक कर रहे हैं. 

Nikitin Dheer and Pankaj Dheer

इस फ़ोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं लेकिन पल नहीं. ये मैं और पापा एक वैनिटी वैन में साथ बैठे हैं, उस फिल्म के लिए जो हम कर रहे थे लेकिन पूरी नहीं हो पाई. उनके साथ एक एक्टर के रूप में काम करने के कई बेहतरीन मौके मील. शुक्र है ऐसा हुआ."

Nikitin Dheer and Pankaj Dheer

इससे पहले निकितन ने पिता के निधन के बाद लंबा पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया था. एक्टर का कहना था कि पिता के जाने के बाद एहसास हुआ कि उन्होंने कितनी इज्जत और प्यार कमाया है और कहा था कि उनका बेटा होने पर अब उन्हें पहले से कहीं अधिक गर्व है.

Share this article