Close

‘सोशल मीडिया पर आना उसकी चॉइस होगी’ अभी तक बेटी लारा का फेस दुनिया को रिवील न करने पर बोले वरुण धवन (Social media should be her choice- Varun Dhawan on not revealing his daughter Lara’s face yet)

बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल (Border 2 Actor Varun Dhawan and his wife Natasha Dalal) 3 जून, 2024 को बेबी गर्ल के पैरेंट्स (Baby Girl Parents) बने थे. लेकिन अभी तक कपल ने अपनी बेटी लारा (Daughter Lara) का फेस अभी तक दुनिया को नहीं दिखाया है.

Varun Dhawan

वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. स्टार्स बॉर्डर 2 के प्रमोशंस में दिन रात लगे हुए है. अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंटरेक्शन करने के लिए एक क्यू एंड A सेशन होस्ट किया.

Varun Dhawan

हाल ही में वरुण धवन ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर अपने फैंस के साथ Q&A सेशन होस्ट किया था. इस इंटरेक्शन के दौरान वरुण धवन के फैंस ने उनसे उनके बारे में, उनकी फिल्मों के बारे और उनकी बेटी के बारे में सवाल पूछे.

Varun Dhawan's daughter Lara

इस इंटरेक्शन के दौरान एक फैन ने वरुण धवन से पूछा कि वो अपनी बेटी का चेहरा कब तक दिखाएंगे? फैन के इस सवाल का जवाब वरुण धवन बड़ी समझदारी के साथ दिया. उनके जवाब को सुनकर हर कोई एक्टर की प्रशंसा कर रहा है

Varun Dhawan's daughter Lara

सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने वरुण धवन से पूछा- वरुण आप अपनी बेटी लारा का चेहरा कब दिखाओगे? बड़ी शालीनता से इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा - ये फैसला मैं उस पर छोड़ता हूं. सोशल मीडिया पर लारा को कब आना है, ये उसका फैसला होना चाहिए ना कि मेरा...

Varun Dhawan

वरुण धवन के इस जवाब को सुनकर हर कोई एक्टर की प्रशंसा कर रहा है. एक्टर का ये जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Varun Dhawan with his wife

बता दें वरुण धवन की आगामी फिल्म है बॉर्डर 2 है. मल्टी स्टार्टर इस फिल्म मे वरुण धवन के साथ सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. फिल्म ल का गाना 'घर कब आओगे...' गाना लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है

Share this article