Close

आलिया के बाद करण जौहर ने की ‘हक़’ की जमकर तारीफ, यामी गौतम की एक्टिंग के हुए फैन, पोस्ट- ‘शाजिया बानो की जीत से आंखों में आंसू आ गए’ (After Alia Bhatt, Karan Johar lauds Haq, calls himself Yami Gautam fan for life, Writes: The Shazia Bano story and victory moved me to a puddle of tears)

यामी गौतम (Yami Gautam) की फ़िल्म 'हक़' (Haq) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम (Haq streaming on Netflix) हो चुकी है. थिएटर में तो फ़िल्म ने तारीफें बटोरी ही थीं, अब OTT प्लेटफार्म पर आने के बाद फ़िल्म को ह्यूज रेस्पॉन्स मिल रहा है. आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड के दिग्गज भी फ़िल्म की तारीफ कर रहे हैं.  पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके हक़ की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. अब करण जौहर (Karan Johar) ने हक़ देखने के बाद फ़िल्म की तारीफ में एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. 

करण जौहर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 'हक' की तारीफ (Karan Johar lauds Haq) में एक लंबा पोस्ट लिखा है.  उन्होंने लिखा, "हक... शाज़िया बानो की कहानी और उनकी जीत ने मुझे आंसुओं से सराबोर कर दिया... फिल्म के आखिर में मैं निशब्द था, फिर मैंने फिल्म के लिए तालियां बजाईं. मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि मैंने इस सशक्त और शानदार फिल्म को थिएटर में देखने का मौका गंवा दिया."

करण ने यामी गौतम की भी भर भरकर तारीफ की, "मुझे नहीं लगता कि मैं पिछले कई सालों में किसी के परफॉर्मेंस से इतना प्रभावित हुआ हूं... यह कहना कि यामी गौतम ब्रिलिएंट, आउटस्टैंडिंग और पाथब्रेकिंग हैं, काफी नहीं होगा. उनकी खामोशी, उनकी ठहरी नजरें, उनका आखिरी मोनोलॉग और पूरी फिल्म में उनका अंदाज, यह उनके क्राफ्ट और कन्विक्शन की एक 'मास्टर क्लास' है. उन्हें सलूट और सलाम!"

इतना ही नहीं करण ने फ़िल्म के डायरेक्टर और इमरान हाशमी की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, "सुपर्ण वर्मा (Supern Varma) ने बहुत ही सधे हुए हाथों से फिल्म को डायरेक्ट किया है... उन्होंने कभी भी नाटकीयता को भावनाओं पर हावी नहीं होने दिया और हमेशा कैरेक्टर्स की ताकत को खामोशी से उभरने दिया. उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म निर्देशित की है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं... उन्होंने एक असंवेदनशील और हक जताने वाले पति के किरदार को एक मंझे हुए कलाकार की तरह निभाया है... आप उनसे नफरत करते हैं और इसीलिए आपको उनकी एक्टिंग से प्यार हो जाता है. यामी... मैं जीवन भर के लिए आपका फैन हो गया हूं."

करण जौहर की इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी रिएक्ट किया है और उन्हें थैंक यू कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा, "करण आपके शब्दों ने मुझे इमोशनल कर दिया. आपको बहुत प्यार और आभार के साथ दिल की गहराइयों से शुक्रिया कह सकती हूं. बहुत शुक्रिया."

Share this article