Close

सोशल मीडिया यूजर ने खोला कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन का राज, बताया- फ्लाइट में मिली कियारा का था रूढ़ बिहेवियर तो कार्तिक भी कम नहीं (Social Media User Revealed Kiara Advani And Kartik Aaryan Behaviour In Flight)

सोशल मीडिया पर एक इनफ्लुएंसर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि फ्लाइट में उन्हें कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन (Kiara Advani And Kartik Aaryan) मिले थे, लेकिन उनका बिहेवियर बहुत रूड (Rode Behaviour) था. और कैमरे के सामने स्वीट बनने का दिखावा करते हैं.

सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इनफ्लुएंसर ने ये बताने का प्रयास किया है कि बॉलीवुड स्टार कैमरे के सामने अपने फैंस के साथ बेहद व्यवहार करते हैं, और असल लाइफ में वे लोग फैंस के साथ कितना रुड बिहेव करते हैं.

इन्फ्लूंसर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक घटना का जिक्र किया है, जब उन्हें फ्लाइट में सफर करते हुए 'सत्यप्रेम की कथा' के एक्टर्स कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन मिले थे. इन्फ्लूंसर ने वीडियो में ये कहते दिखाई दे रहे हैं - एक बार की बात है जब वे अपनी मां और भाई के साथ बिजनेस क्लास में जयपुर से मुंबई आ रहे थे. उसी फ्लाइट में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन भी थे. वे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के बाद लौट रहे थे.

मेरी मां पहली लाइन की पहली सीट पर बैठी थीं. असल में वे गलती से उस सीट पर बैठ गई थी. तभी कियारा आडवाणी आई और उनका रिएक्शन जिस तरह का था न वो मैं आपको बता नहीं सकता. उस लड़की ने ऐसा मुंह बनाया जैसे उसकी सीट खराब हो गई हो. उसने बहुत गंदा-सा मुंह बनाया. पर कुछ नहीं कहा. तभी एक एयर होस्टेस वहां पर आई और मम्मी से बोली- मैडम, आपकी सीट ये नहीं है. आपकी सीट पीछे वाली है. मम्मी कुछ बोलीं नहीं और अपनी सीट पर बैठ गईं.

जब एक्ट्रेस बैठी तो कार्तिक ने कहा - ये बहुत अजीब है. एक्टर्स ने स्टाफ से बात नहीं की. दो घंटे की फ्लाइट के दौरान कार्तिक अंग्रेजी में लगातार कियारा से बात कर रहे थे. इतना ही नहीं कार्तिक और कियारा ने एयर होस्टेस के साथ फोटो क्लिक करने से इनकार कर दिया था.

एक सेलिब्रिटी के ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी में दिखने वाले अंतर पर अपनी निराशा जताते हुए इन्फ्लूंसर ने ये भी बताया कि एक बार दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने भी ऐसा ही किया था. मुझे आज भी उनके चेहरे के एक्सप्रेशन याद आते हैं. यही वजह है कि मुझे सेलिब्रिटी की पूजा करने का कल्चर कभी समझ नहीं आता. आम लोग ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे सेलिब्रेटी को जानते हों. लेकिन उन्हें कोई परवाह नहीं होती.

Share this article