सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Son Ahaan Shetty) की फिल्म बॉर्डर 2 (Film Border 2) आज थियेटर्स में रिलीज़ हो चुकी है. सुनील शेट्टी के बॉर्डर 2 बहुत खास फिल्म है. बेटे की फिल्म रिलीज़ होने के मौके पर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अहान शेट्टी के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की मल्टी स्टार्टर फिल्म बॉर्डर 2 आज थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. ऑडियंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एक्टर सुनील शेट्टी भी बेटे अहान की फिल्म के रिलीज़ होने पर बहुत खुश हैं.

इस मौके पर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. जवाब में अहान शेट्टी ने भी रिप्लाई कर पिता के लिए प्यार जताया है. सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में 'बॉर्डर' और 'बॉर्डर 2' के कई सीन की झलक एक साथ देखने को मिल रही है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- फिल्म 'बॉर्डर 2' आज रिलीज हो रही है. मेरे प्यारे दोस्तों मेरे लिए 'बॉर्डर' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी. वो फिल्म जिसमें मैंने काम किया था. ये मेरी जिम्मेदारी बन गई थी, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी मैंने इतने साल तक निभाई...

बेटे अहान के लिए खुश होते हुए पिता सुनील शेट्टी ने लिखा- आज कई सालों बाद आपको वर्दी में देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. लेकिन ये सिर्फ याद नहीं, बल्कि एक याद दिलाने वाली बात है- अनुशासन की, बलिदान की, चुप रहकर सहन करने की और साहस की। यह फिल्म एक लड़ाई दिखाने के बारे में भी नहीं है. बल्कि ये फिल्म हमें यह याद दिलाती है कि शांति कितनी जरूरी है...

बेटे और फिल्म के लिए लिखी सुनील की इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक्स कर रहे हैं. एक्टर के बेटे अहान ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- लव यू पापा.
