Close

अंबानी स्कूल के एनुअल डे में बेटे जेह ने किया डांस, चीयर लीडर बनीं करीना कपूर, खुशी से चहकते दिखाई दिए सैफ, वीडियो हो रहा वायरल  (Kareena Kapoor turns cheerleader for little Jeh at School’s Annual Day, blows the kisses, Saif Ali Khan beams with joy, video goes viral)

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) में हाल ही में एनुअल डे (Ambani School’s Annual Day) सेलिब्रेट किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और क्यूट परफॉर्मेंस दिए. करीना कपूर-सैफ अली खान (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan) के छोटे नवाब जेह (Jeh) ने भी इस एनुअल डे में पार्टिसिपेट किया था. अब फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेह को परफॉर्म करते देख करीना खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं. 

Jeh at School’s Annual Day

एनुअल डे का ये वीडियो स्कूल द्वारा ईशा अंबानी के एक पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें ग्रीन कपड़े पहने जेह परफॉर्म करते दिख रहे हैं. जेह ने इन कपड़ों में पूरी सोशल मीडिया लाइमलाइट लूट ली है. जेह ने इस फंक्शन में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर मॉम करीना कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Jeh at School’s Annual Day

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेह को स्टेज पर देखकर करीना बेटे की चीयर लीडर (Kareena Kapoor turns cheerleader) बन गईं. वो बेटे को चीयर करने के लिए तालियां बजाती और जेह पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. 

Kareen Kapoor

वहीं जैसे ही जेह की नज़र करीना पर पड़ती है, वो मॉम को ढेर सारी फ्लाइंग किस देते हैं. ये देखकर करीना और भी खुश हो जाती हैं.

Saif Ali Khan

सैफ (Saif Ali Khan) भी बेटे जेह को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वो भी बेटे को स्टेज पर देखकर तालियां बजाते और मोटिवेट करते नज़र आए. करीना और सैफ इस समय खुद को प्राउड पेरेंट्स महसूस कर रहे थे. इनफैक्ट वहां मौजूद हर पैरेंट अपने बच्चे को परफॉर्म करते देख इमोशनल हो रहे थे. खुद अम्बानी फैमिली भी इस मौके पर पोते पृथ्वी को चीयर करने पहुंची थी. 

Jeh at School’s Annual Day

एनुअल डे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी छोटे नवाब जेह की एक झलक देखकर खुश हो गए हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article