नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) में हाल ही में एनुअल डे (Ambani School’s Annual Day) सेलिब्रेट किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और क्यूट परफॉर्मेंस दिए. करीना कपूर-सैफ अली खान (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan) के छोटे नवाब जेह (Jeh) ने भी इस एनुअल डे में पार्टिसिपेट किया था. अब फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेह को परफॉर्म करते देख करीना खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं.

एनुअल डे का ये वीडियो स्कूल द्वारा ईशा अंबानी के एक पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें ग्रीन कपड़े पहने जेह परफॉर्म करते दिख रहे हैं. जेह ने इन कपड़ों में पूरी सोशल मीडिया लाइमलाइट लूट ली है. जेह ने इस फंक्शन में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर मॉम करीना कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेह को स्टेज पर देखकर करीना बेटे की चीयर लीडर (Kareena Kapoor turns cheerleader) बन गईं. वो बेटे को चीयर करने के लिए तालियां बजाती और जेह पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.

वहीं जैसे ही जेह की नज़र करीना पर पड़ती है, वो मॉम को ढेर सारी फ्लाइंग किस देते हैं. ये देखकर करीना और भी खुश हो जाती हैं.

सैफ (Saif Ali Khan) भी बेटे जेह को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वो भी बेटे को स्टेज पर देखकर तालियां बजाते और मोटिवेट करते नज़र आए. करीना और सैफ इस समय खुद को प्राउड पेरेंट्स महसूस कर रहे थे. इनफैक्ट वहां मौजूद हर पैरेंट अपने बच्चे को परफॉर्म करते देख इमोशनल हो रहे थे. खुद अम्बानी फैमिली भी इस मौके पर पोते पृथ्वी को चीयर करने पहुंची थी.

एनुअल डे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी छोटे नवाब जेह की एक झलक देखकर खुश हो गए हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
