Close

‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होने पर सनी देओल ने दी लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, लिखा- पापा का बेटा, जीता फैंस का दिल (Border-2 Released Sunny Deol Payed Tribute To Legendary Actor Dharmendra)

मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2’ (Much Awaited Film 'Border 2') आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सनी देओल (Sunny Deol) की इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का भरभर कर प्यार मिल रहा है. सब लोग सनी देओल को प्रशंसा कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान एक ऐसी पोस्ट ने खींचा, जिसे खुद सनी देओल ने लिखा है.

Border-2

जिन लोगों बॉर्डर 2 देख ली है, वे सनी देओल की दमदार एक्टिंग के एक बार फिर फैन हो गए हैं. उनका मानना है कि फिल्म की जान है सनी देओल की बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिल्म के डायलॉग्स. सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट शेयर कर सनी देओल की प्रशंसा कर रहे हैं.इन सबके बीच सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता और फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र को बॉर्डर 2 में श्रद्धांजलि देकर लोगो के दिलों को छू लिया है.

Sunny Deol and Dharmendra

जो लोग बॉर्डर 2 की शुरुआती स्क्रीनिंग देखने के लिए थिएटर में आए थे, वे बॉलीवुड के दिवंगत लेजेंड धर्मेंद्र को एक दिल को छू लेने वाली पर्सनल श्रद्धांजलि देखकर इमोशनल हो गए. असल दिवंगत एक्टर के फ़ैन ये देखकर बहुत खुश हुए कि उनके बेटे, सनी देओल ने टाइटल क्रेडिट में खुद को 'सनी देओल (धर्मेंद्र जी का बेटा)' के तौर पर पेश करके अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी.

Border-2

बता दें कि दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था. ‘बॉर्डर 2’ धर्मेंद्र के निधन के बाद रिलीज होने वाली सनी देओल की पहली फिल्म है.

Sunny Deol and Dharmendra

इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. ये फिल्म 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।

Share this article